भविष्य की कहानी,
वर्तमान की जुबानी.....
बातें कुछ बिते हुए पलों की,
खट्टी मीठी यादों की निशानी......
भविष्य की कहानी,
स्वपनिल सपनों की जुबानी,
जिसमें हैं कोशिशें,
हार और जीत की निशानी......
भविष्य की कहानी,
आँखो से बहते पानी की जुबानी,
जिसमें हैं सिसकतें से पल,
हार कर बिलख रहे,
हौसलों की परेशानी .....
भविष्य की कहानी,
किस्मत की जुबानी,
दाग लगे हुऐ,
किस्मत पर और,
सिलवटें भरी हुई पेशानी......
भविष्य की कहानी,
मेरी जुबानी,
लौट के न आने वाले,
पलों की रवानी,
करूँगी विध्वंस से सृजन,
कमान हैं यें फिर चढ़ानी.....
भविष्य की कहानी,
जिन्दगी की जुबानी,
कहती हैं जो,
हार न मान,
आगे बढ़ता जा,
आएगी रूत सुहानी.....
✍✍वर्षा अग्रवाल द्वारा रचित 🙏🙏🙏