तेरे अंग में रंग बनकर चूम जाऊं,
रंगीन फिजाओ में यू गुम हो जाऊं,,
होली के त्योहार में इश्क का मधुर बन जाऊं,
संगीत का एक ताल मेल सा रंग मंच बन जाऊं,,
तु कद दे तो तेरे माथे पे गुलाल का एक और तिलक भर जाऊं,
और हो सके तो तेरे लबों पर आती हसी पर मेंरे लबों की निशान छोड़ जाऊं...
❣🌹heppy holi...🌹❣