जिन्दगी में परेशानियों के अथाह समुंद्र को भी पार कर जाने वाले,,,,
विकट परिस्थितियों को हँसकर सम्भालने वाले,,,,
कष्ट होने पर भी, चेहरे पर शिकन तक ना लाने वाले,,,
मेरे पापा!!!!
मेरी आंख मे एक आँसू आने पर विचलित हो जाते हैं,,,,
छोटी सी भी एक खरोंच मुझे लग जाने पर रो जाते हैं,,,,
🧡🧡🧡🧡
""khushboo ""