घड़ी की सुईयों को कदम-दर-कदम चलना सिखाते- सिखाते मैंने ध्यान ही नहीं दिया कि कब चंद्रमा अपने रथ की बागडोर सूरज के हाथों में थमा गया। पहले तो उस उजाले में फर्क ही नहीं कर पाई पर जब गर्माहट महसूस हुई तो एहसास हुआ कि दिन काफ़ी चढ़ आया है।

https://priyan-sri.blogspot.com/2021/06/11.html

आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा में 🙏

Hindi Blog by Priyan Sri : 111717677

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now