जिंदगी किस मुकाम पर ले आई
यह तो कभी मैंने सोचा ही नहीं था
हम सफर मेरा जो मुझे मंजिलों तक ले आया
वह कभी यूं ही मेरा हमसाया बन जाएगा यह कभी मैंने सोचा ही नहीं था. ..... "Anumay"
तकदीर ने भी यहीं सिखाया है मुझे हमदर्द हमसफर ही होते हैं तुम्हें मंजिल तक पहुंचाने के लिए
वरना यहां हर शख्स तुम्हें अपनी मंजिल से भटकाने के लिए हमेशा राह तकता रहता है... Bindu Anurag
Thank you for everything Anurag
13/09/21 special day
04:05 AM
-Bindu _Anurag