मुझे लगा कि ग्रुप मेंबर्स को यह अच्छा लगेगाMata Durga ke Navratri
Shubh Sandhya vandan
Mata Chandraghanta
मां चंद्रघंटा
आरती ब्रह्मदत्त
Shubh Navratri
Shubh Navratri
जय माँ चन्द्रघण्टा सुख धाम आरती देवी चन्द्रघण्टा को समर्पित है। देवी चन्द्रघण्टा माता
पार्वती के नौ अवतारों में से एक हैं और नवरात्रि के तीसरे दिन उनकी पूजा की जाती है। जय
माता पार्वती दुर्गा की जय........
मां दुर्गा के सभी भक्तों को संध्या वंदन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ब्रह्मदत्त त्यागी
॥ आरती देवी चन्द्रघण्टा जी की ॥
जय माँ चन्द्रघण्टा सुख धाम।
पूर्ण कीजो मेरे काम ॥
चन्द्र समाज तू शीतल दाती।
चन्द्र तेज किरणों में समाती॥
मन की मालक मन भाती हो।
चन्द्रघण्टा तुम वर दाती हो ॥
सुन्दर भाव को लाने वाली।
हर संकट में बचाने वाली ॥
हर बुधवार को तुझे ध्याये।
श्रद्दा सहित तो विनय सुनाए ।
मूर्ति चन्द्र आकार बनाए।
सन्मुख घी की ज्योत जलाएं।
शीश झुका कहे मन की बाता।
पूर्ण आस करो जगत दाता॥
कांचीपुर स्थान तुम्हारा।
कर्नाटिका में मान तुम्हारा ॥
नाम तेरा रटू महारानी।
भक्त की रक्षा करो भवानी ॥
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
BrhamduttaTyagi Hapur
प्रस्तुतकर्ता ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़

Hindi Good Evening by ब्रह्मदत्त उर्फटीटू त्यागी चमरी हापुड़ : 111834945

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now