गीत "सुन ले तू दिल की सदा"
सुन ले तू दिल की सदा
सुन ले तू दिल की सदा
प्यार से प्यार सजा (२)
आज तक जो भी हुआ
झूठे जगड़ों ने किया (२)
प्यार न होता तो कुछ न
होता न उजडते आशियां
सुन ले तू दिल की सदा
प्यार से प्यार सजा
सुन ले तू दिल की सदा
प्यार जिसने न किया
खाक दुनिया में जीया
उसका जीवन कोई जीवन
जैसे वीरान बस्तीया
सुन ले तू दिल की सदा
प्यार से प्यार सजा
सुन ले तू दिल की सदा
प्यार जिस दिल में जवान
समझो भगवान वहां (२)
मान ले तू और समझ ले
धड़कनों की ये जुबां
सुन ले तू दिल की सदा
प्यार से प्यार सजा
सुन ले तू दिल की सदा
प्यार दुश्मन से बढा
तब है जीने का मज़ा(२)
ये ज़मीन भी तू बना दे
मिलन का आसमान
सुन ले तू दिल की सदा
प्यार से प्यार सजा
सुन ले तू दिल की सदा
Philosophical Song picturised on Devanand.
Movie: Tere Ghar Ke Samne
Singers: Mohammed Rafi
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Music: S.D. Burman
यह गीत दो भागों में है।यह गीत का दूसरा भाग है जो फिल्म के क्लाइमेक्स में आता है। देवानंद साहब का अभिनय लाजवाब हैं। रफ़ी साहब का भी जवाब नहीं।
यह गीत यु टयुब विडियो पर उपलब्ध है।