क्यूं ना करें व्रत उपवास बेटों के लिए?
आखिर कितनी मन्नतों के बाद झोली में आते हैं।
क्यूं ना रखें व्रत उपवास पतियों के लिए?
आखिर इन्हीं से तो जीवन पूरा पाते हैं।
क्यूं ना करें व्रत उपवास भाईयों के लिए?
आखिर इन्हीं से तो स्वयं को सुरक्षित पाते हैं।
✍️ज्योति
-Jyoti Prajapati