iPhone:~

ए मेरे दोस्त iPhone 📱
तु ने दोस्त बनके
जमानेकी कमी मीटा दी.
तेरी तो भाई बल्ले बल्ले,
तेरी तो भाई बल्ले बल्ले.
छोटे बड़े हो,या युवा बुजुर्ग
सबके साथ निभाये तुने.
अकेलेपन का दर्द सताये
सेल्फ़ी बन साथ निभाये तुने.
दोस्तके रूपमें तुम्हें जिसने भी सराहा
उनकी तो भाई बल्ले बल्ले.
रात हो या दीन ,या हो बीस्तरका समा,
भोजनके समयभी साथ बैठ तुमने
सबका मन बहलाये
आयनेकी !कमी पर तुमने मीटादी,
जब दील करें सेल्फ़ीमें खुदको नीहारिका.
जब अकेलेपनसे मन भरआये
संगीतका सूर या वीडियो
बनके ,दील बहलाया.
धन्य हुए इन्सा तेरा जीवन,
टेकनोलोजीकी तो बल्ले बल्ले.
ऐसा दोस्त सात जनम गँवाके
ना पाया होगा ना तुने कभी सोचा होगा.
ऐ तो है २१वी सदीक़ा जमाना.
तेरेलीए अनमोल नज़राना
तुने लाखों जनम गवांके इस जन्में पाया.
धन्य तेरी दोस्ती IPhone 📲
तुने दोस्त बनके खूब साथ नीभाया .
मैं दीलसे कहुंगा 📱
तेरी तो बल्ले बल्ले .


- [ ]

Hindi Whatsapp-Status by Saroj Bhagat : 111858781

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now