"नाश्ता कर लिया?"

"हॉं, कर लिया और अब कॉन्वेय बस चलने ही वाला है।"

"सुनो ना!"

"बोलो ना, तुम्हारी न सुनूं इतनी मेरी मजाल कहाँ। हाहाहा।"

"तुम न बहुत खराब हो। एक तो इतनी जल्दी चले गए और अब परेशान भी कर रहे हो।"

"अरे परेशान कहाँ कर रहा हूँ, बस तारीफ ही तो कर रहा हूँ तुम्हारी। अच्छा बताओ क्या कह रही हो?"

"वो चिंटू और बबली तुम्हारे जाने के बाद से बहुत परेशान हैं। चिंटू तो फिर भी खेल कूद में लग जा रहा है लेकिन बबली बस पापा पापा की ही रट लगाए है। माँ जी अलग ही रोये जा रही हैं। उन्हें जितना समझा रही हूँ वो उतना ही रो रही हैं। बाबूजी ने कल रात को खाना नही खाया। बोले मन नही है। मन कैसे होगा। तुम जो चले गए हो।"

"और तुम्हारा क्या हाल है?"

"तुम्हे नही पता क्या?पता नही ये मुई छुट्टियां इतनी जल्दी खत्म क्यों हो जाती है?....….…अच्छा सुनो, मैं ये कह रही थी कि इस बार अपने रिटायरमेंट की बात करना। बहुत साल देश की सेवा कर ली। अब परिवार को भी तुम्हारी जरूरत है। अब बच्चे बड़े हो रहे हैं, उनको भी अपने पिता के साथ की जरूरत है। अब रिटायरमेंट ले ही लो।"

"हाँ, बात करूँगा, लेकिन फिर भी कुछ समय तो लग ही जायेगा। फिर भी मैं जल्दी ही आ जाऊंगा तुम्हारे पास।"

"सुनो मैं कह ....….."

"हेलो हेलो.....तुम्हारी आवाज नही आ...हाँ अब आ गयी बोलो।"

"मैं कह रही थी कि आज वेलेंटाइन डे हैं और तुम्हे भी आज ही जाना था। कुछ दिन रुककर चले जाते।"

"अरे मेरी जान, मेरे प्यार की दो निशानियाँ तो हैं ना तुम्हारे पास और मैं कौन सा हमेशा के लिए गया हूँ, जो तुम.........…."

"हेलो... अब तुम्हारी आवाज नही आ रही है।"

"बोलो बोलो, सुन रहा हूँ।"

"मैं ये कह रही थी कि हैप्पी वैलेंटाइन डे। आई लव यू।"

"हाहाहा, अरे मुझे तो पता है ये.....…...…..."

"हेलो हेलो......…आवाज नही आ रही"

"हेलो हेलो, तुम्हारी आवाज भी नही आ रही, शायद सिग्नल चला गया है। अरे फोन ही कट गया। अरे बिल्कुल ही सिग्नल चला गया। चलो कोई बात नही मैं व्हाट्स एप्प पर वॉइस नोट डाल देता हूँ।"

व्हाट्स एप्प पर वॉइस रिकॉर्डिंग वाला बटन दबाकर, " सुनो मेरी जान, वेरी वेरी हैप्पी वेलेंटाइन डे। मैं तुमसे बहुत से भी बहुत ज्यादा प्यार करता हूँ। तुम हो तो मेरी दुनिया में सबकुछ है। मेरे शरीर में खून के साथ तुम्हारा इश्क़ बहता है। मुझे पता है कि तुम घर में सबको संभाल लोगी, लेकिन अपना भी ख्याल रखना। याद रखना मुझे दुनिया में सबसे ज्यादा सिर्फ तुम्हारी हँसी पसंद है। आई लव यू सो..........धड़ाम, धड़ाम........."

शरीर लहूलुहान हो गया था लेकिन आँखे बंद होने तक सिर्फ अपने हाथ में पकड़े मोबाइल पर उस वॉइस नोट के सही पते पर पहुंचने के इंतजार में मोबाइल ही देखती रहीं। पहले एक टिक, फिर दूसरी और फिर दोनों नीली धारियाँ।

लेकिन यह आखिरी बात न थी जो उसने अपनी पत्नी के लिए कही थी। आखिर वो सिर्फ पति नही बल्कि एक पागल प्रेमी भी था।

"आईऽऽ ......लवऽऽऽ .......यूऽऽऽ" .....और साँसे थम गईं।

वो डेढ़ मिनट का वॉइस नोट पत्नी इतने सालों में अनगिनत बार सुन चुकी है, लेकिन आखिरी के पाँच सेकंड उससे सुने नही जाते।

आज भी वैलेंटाइन डे है, उसके पति की बरसी!
#पुलवामा #valentines #इंडियन_आर्मी

-Krishna

cp😞😞😞🙏🙏🙏

Gujarati Blog by Krishna : 111860114

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now