इंतजार रहा ..,
कुछ सपनों का
कभी तो हकीकत होंगे 🌷
इंतजार रहा
किसी अपने का
वो पूरा न सही
आधा तो मुझको समझेगा
इंतजार रहा 🍀🍂
जो खोया है
वह फिर से वापस आयेगा
पतझड़ से गुज़रे हैं
तो बसंत भी कभी तो,
राहों में फूल बन मुस्करायेगा
इंतजार तो
भटकाव है
कोई तुझे न समझ पायेगा
हर उलझन का ,
एक अन्त है
इंतजार के द्वार पर..
बिन दस्तक आगे बढ जायेगा
होगा कोई..
तेरा अपना
दस्तक से नही
तेरी आहट से आ जायेगा।।✨🌷