जब तुम इस दुनिया से उचट,थक_हार , परेशां हो मेरे पास आओगे
तो में तुम्हे डाटूंगी नहीं, तुम्हे ताने नही मारूंगी और न ही तुम्हे पुरुष समझ तुम्हें अपने हाल पर छोड़ दूंगी क्योंकि दुनिया तुम्हे मजबूती का टैग दे चुकी है
जब तुम आओगे और मुझसे अपना हाल कहोगे तो मैं ध्यान से तुम्हारी बात सुनूंगी, तुम्हारे उदास चेहरे में झांक तुम्हे समझने की पूरी कोशिश करूंगी।
और जब तुम्हारी सुखी आंखे आंसुओ से भर जाएगी तब तुम मेंरी गोद में सिर रख रो लेना...जी भर कर... मैं तुम्हे रोकूंगी नहीं । तब मैं अपने आप को ये बता पाऊंगी की दुनिया के सामने मजबूत दिखने वाला एक शख्स मेरे सामने एक बच्चे की तरह मासूम है...
दुनिया ये समझ सके कि हर एक पुरुष में एक मासूम सा साफ दिल बच्चा छुपा होता है।
तुम्हे इतना मजबूत बनना है कि तुम बस एक मेरे सामने जी भर कर रो सको
तुम्हे बस इतना समझना है कि मैं हूं...हर उस वक्त तुम्हारे साथ जब तुम्हें किसी के साथ की जरूरत हो
मैं तुम्हे उस वक्त अहसास दिलाऊंगी कि तुम मेरे लिए क्या हो और मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत है
-ArUu