परिपक्व इश्क,,
गाने गुनगुनाना, संगीत सुनना,
अकेले में भी खुश रहना,, रास्तों पर निकलों तो परायों को अपना मानना,
छोटे बच्चों को अपने ही घर का कोई बच्चा समझ लेना,
बड़े बूढ़ों के पास बैठ के उनको महसूस करना,, उनका सम्मान करना,,
किसी को दर्द में देख के सहम जाना इश्क़ है ,, ।।
आधी रात में अकेले छत पर टहलना,,
एक ही कमरे में सुबह से शाम कर देना,,
अपने आप के संघर्षों की जीत को सोच के goosebumps आना,,
संसार की औपचारिकताओं से दूर खुद के साथ रहना घंटों अकेले बीता देना,,
इस भाग दौड़ वाले जमाने में,, पूरा दिन शहर करने के बाद अपने कमरे की तरफ़ भागना इश्क है,,
कुछ ना बचने के बाद भी, कुछ बाकी रहें,,
शायद उसे सोच के ही सही कुछ करते रहें,, ये जुनून रहे तो इश्क़ है
बेपरवाह इस जमाने में, हम खुद की परवाह करे तो इश्क़ है।।
....
क्योंकि प्रेम जीवन को आसान बनाने आता है, और हमारा जीवन सरल बनाता है, जटिल नहीं......