✤┈SuNo न┤_★_🦋
ए लड़की.तेरी यादों के सहारे
ही तो जी रहे हैं हम,
ज़ख्मी है रूह, मगर फिर भी
मुस्कुरा रहे हैं हम,
ये तन्हाई की रातें बड़ी ही
कठिन हैं सनम,
मगर तेरे ख़्वाबों में हर पल
महक रहे हैं हम,
जो तू नहीं तो ये दुनिया भी
वीरान लगती है,
हर मंज़र में तेरी ही सूरत को
तक रहे हैं हम,
ये दर्द-ए-मोहब्बत भी एक
इम्तिहान है शायद,
इसी आग में तप कर और
निखर रहे हैं हम,
कभी तो समझेगी तू इस दिल
की बेकरारी को,
तेरी एक झलक को हर पल
तरस रहे हैं हम,
ज़ख्मी है दिल, मगर शिकवा
नहीं है कोई,
तेरी चाहत में हर गम सह
रहे हैं हम...🔥
╭─❀🥺⊰╯
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
☞#LoVeAaShiQ_SinGh 😊°
⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥