कितनी किताबों में कितनी कहानियां दफन है ,
और कितनी ही कहानियां अभी जन्म लेने को है ।
सबका शीर्ष एक जैसा ही है , बुराई पर अच्छाई की जीत ,
पर कभी सोचा है ,
बुराई ने भी तो सम्राज्य खड़ा किया , कितनी अच्छाइयों को मिट्टी में दफन कर के ।
उनकी कहानियां कोई नहीं लिखता , क्यों कि यहां सब अच्छाई के पात्र बने हुए है , हर कोई यहां दिखावे का संदेश देने में लगे हुए है ।