लड़के सच क्यों नहीं बोल सकते हैं??
या उन्हें पता नहीं है किसी नए रिश्ते की
शुरुआत झूठ से नहीं होता है....
इतना सफेद झूठ बोलना कहां से सिखा है
जरा बताना मुझे भी , मेरा भरोसा टूट रहा है.....
माना मैं इतनी अच्छी नहीं हूं जो तेरे दिल में रहे
पर हकीकत में क्या थे तुम छुपाना नहीं था ...??
- Manshi K