पहले की औरते जब मरती थी
तो अलग तरह की उनकी विदाई होती थी
मगर अब जब
किस टाइम की औरते मारेगी तो
अलग ही होगा
अरे भाई बहुत अच्छी थी
हमेशा ऑनलाइन रहती थी
सब से बात करती थी
सब के पोस्ट लाइक करती थी
कभी किसी को ब्लॉक नहीं किया
वो मरी जब भी
इंस्टाग्राम में ऑनलाइन थी