वक़्त से पहले समझो ज़िंदगी ✨
खुद के समय को सबसे अनमोल समझो,
क्योंकि वही तुम्हें सुकून देता है।
अपनी शांति चुनो,
अपने सपनों को समय दो,
और वही करो जिससे दिल सच में खुश हो…
यहाँ कोई किसी का नहीं है,
रास्ता वही चुनना जो तुम्हें सुकून दे। 🌿
इरफ़ान साहब ने बहुत खूबसूरती से कहा है —
“ज़िंदगी छोटी नहीं होती,
हम जीना ही देर से शुरू करते हैं।
जब तक रास्ते समझ में आते हैं,
तब तक लौटने का वक्त हो जाता है।” ✨