प्रेमी और प्रेमिका का रिश्ता
बस हाथों में हाथ डालकर घूमने तक है,
इसलिए वो हमेशा
रसभरी और मधुबरी लगती है। 😂
पति जब प्रेमिका संग पकड़ा जाए,
तो पत्नी पैसों की भूखी कहलाती है…
अपनी गलती छुपाने की
उसकी एक्टिंग कमाल होती है। 😂
इसीलिए
पत्नी लोगों को
ज़ुबान से हमेशा विषभरी लगती है। 😂
पत्नी तो शादी fix होते ही 30_ 40लाख पेमेंट करती है
प्रेमिका तो नहीं 20लख छोड़ो उलटा प्रेमी का खर्चा
करवाती हैं
इसलिए प्रेमिका और प्रेमी की ज़िंदगी आसान लगती हैं 😂
सब जिम्मेदारी से door 😂