खुदा जाने क्या रोग लगा है उसको
जो मुझे भुल जाने की कसमे खाने लगा है
खुद से अनजान है शायद अब तक
जो मुझसे दूर होने की बाते करने लगा है
अगर किसी बात से खफा है तो आकार मुझे बताये
यू छोटी छोटी बात पर क्यू रूठ जाने लगा है
अब अगर बात हो उससे तो पता करे मसला क्या है
हूँ अगर कुसुर वार तो उसकी सजा क्या है .