🦋... SuNo न┤_★__
मेरी जान सर्द रातों में गर्म किसी
कंबल की तरह, ओढ़ कर, तुम्हें
सो जाने को जी चाहता है,
ये दुनिया की बातें, ये दुनिया के
झगड़े सब छोड़ कर, तुम्हारा हो
जाने को जी चाहता है,
तुम्हारी ज़ुल्फ़ की खुशबू तुम्हारी
आँख का जादू,
बस इन्हीं सब में, कहीं खो जाने
को जी चाहता है,
सितारों की हँसी हो तुम या फूलों
की कली कोई,
तुम्हारे रूप में गुम हो जाने को ज़ी
चाहता है,
ये दिल है एक परिंदा कब से उड़ने
को बेचैन,
तुम्हारी बाहों के पिंजरे में खो जाने
को जी चाहता है,
कोई ग़म न हो अमावस का, कोई
फिक्र न हो कल की,
तुम्हारे लम्स में गुम, सो जाने को
जी चाहता है...❤️
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥