चलो आज कुछ अपना मार्गदर्शन कहे …..
ज़्यादा बोलना नहीं पसंद,
सुनने वालो में से हूँ ।
अपना दुख नहीं जताती,
लेकिन जानने वालो में से हूँ ।
सोचती बहुत हूँ ,
धीरज बाँटने वालो में से हूँ ।
ख़ुद चाहे खोयी रहती हूँ,
पर धैर्य बाँधने वालो में से हूँ ।
अपने मन की कभी नहीं करती ,
दूसरो की इच्छा पूरी कराने वालो में से हूँ।
ख़ुद पर ज़्यादा भरोसा नहीं,
पर दूसरो को उनकी
“अहमियत “ बताने वालो में से हूँ ।🙏