दुनिया जहाँ फायदे और नुकसान का हिसाब करती है, वहीं माता-पिता बिना किसी स्वार्थ के हमें अपनाते हैं। माँ की दुआओं में वो ताक़त होती है जो हर मुश्किल को हल्का कर देती है, और पापा का भरोसा वो हिम्मत देता है जो हमें दोबारा खड़ा कर देता है। उनका प्यार शब्दों में नहीं, बल्कि हर त्याग और हर चुप सहन में झलकता है