हमारा हाल ना पूछों की दुनिया भूल बैठे हैं
तुम्हारे थे नहीं लेकिन तुम्हारे हो बैठे हैं
तुम्हें सिद्दत से चाहा था
दुआओ में मांग बैठे थे
बड़ी मुश्किल हुई हमको
जब तुम हमको भूल बैठे थे
समझाया दिल को हमने लाख
की अपना हैं नहीं वो शख्स
जिसकी चाहतों में हम
जमाने भूल बैठे हैं.....
Priya kashyap...🌸