🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
अजब तमाशा है, कि वो खामोश
बैठें हैं,
और यहाँ, यहाँ मेरी धड़कनों ने
कोहराम मचाया है,
अब गलती उसकी थी या ज़िद
मेरी थी छोड़ो,
पर इस तन्हाई को मेरे घर किसने
बुलाया है.?
वो तो मसरूफ होंगे अपनी दुनिया
की रौनक में,
मगर मेरी नींदों पर तो जैसे ग्रहण
सा छाया है,
Oye बाबल, ज़रा देख तो आकर
मेरी इन वीरान आँखों को,
तूने एक छोटे से झगड़े में मेरा पूरा
सुकून गँवाया है...🥀🖤
╭─❀💔༻
╨─────────━❥
#Zakhmi -e-zubani..✍🏼
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨─────────━❥