""ये रिश्ते ये,चेहरे नाम ,पहचान ,
"वक्त"सब कुछ छीन सकता है पर..
उन पलों को छू भी नहीं सकता जो,
हमने पूरे दिल से ,पूरी मौजूदगी से ,
किसी के साथ बिताए हो क्योंकि..
जो पल सच में जिए जाते हैं वो,
समय का हिस्सा नहीं होते..
वो अनंत का हिस्सा बन जाते है""..!!
- Soni shakya