🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
दिखावे की इस दुनिया में, सादगी
का गुमान रखते हैं,
हम वो हैं, जो टूटे हुए दिलों में भी
जान रखते हैं,
तल्खियाँ ज़माने की हमें, मोड़ न
सकीं कभी,
लहजे में शहद और सीने में चट्टान
रखते हैं,
माना कि मंज़िलें अभी कुछ फासले
पर हैं मगर,
हम थक हार कर भी कदमों में उड़ान
रखते हैं,
गिला नहीं उनसे जो सफ़र में साथ
छोड़ गए,
हम तो बिछड़ने वालों का भी पूरा
एहतराम करते हैं,
महफिलों की चकाचौंध हमें लुभाती
नहीं ज़ख्मी,
हम अपनी तन्हाइयों में ही एक
आलीशान जहान रखते हैं…🔥
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥