बडा़ सा बंगला , पेड़ पौधो से घिरा हुआ ।एक बडा़ सा गेट जहा से एक लड़का , जिसकी उम्र पंद्रा से सोलह साल, होंगी । वो बेसूद सा होकर अंदर आया और बगंले के अंदर गया ।उसने चारो तरफ अपनी नजरे दौडा़ई । उसे जैसे किसी यादो ने घेर लिया । उसकी नजरे पत्थर से भी ज्यादा कठोर हो गई । उसे अपने आस पास किसी की आहट महसूस हुई तबतक एक बडा़ सा बर्तन जो उसकी दाय तरफ था वो हिला । उसके कान चौकन्दा हो गए , उसने उस तरफ देखा और गुस्से से चारो तरफ नजरे दौडा़ई । उसके हाथ मिट्टी से सने , कपडे़ लडे हुए थे । वो चुपचाप खडा़ होकर गुस्से से फुंकार रहा था । पूरे बंगले मे सन्नाटा था । आचानक से उसके चारो तरफ उसके ऊमर से ज्यादा बडे़ लोग आ गए और उसकी गर्दन मे बंदूक तान दी । वो लड़का अभी भी बस फुंकारे मार रहा था ।

1

Dastane - ishq - 1

बडा़ सा बंगला , पेड़ पौधो से घिरा हुआ ।एक बडा़ सा गेट जहा से एक लड़का , जिसकी पंद्रा से सोलह साल, होंगी । वो बेसूद सा होकर अंदर आया और बगंले के अंदर गया ।उसने चारो तरफ अपनी नजरे दौडा़ई । उसे जैसे किसी यादो ने घेर लिया । उसकी नजरे पत्थर से भी ज्यादा कठोर हो गई । उसे अपने आस पास किसी की आहट महसूस हुई तबतक एक बडा़ सा बर्तन जो उसकी दाय तरफ था वो हिला । उसके कान चौकन्दा हो गए , उसने उस तरफ देखा और गुस्से से चारो तरफ नजरे ...Read More

2

Dastane - ishq - 2

दुसरी तरफ सोफे मे बैठे हुए इंसान ने बंदूक पकडी़ और उस लड़के पर तान दी ।हाथ मे गन आदमी टेडा़ हसँकर बोला : " क्या हुआ डर लग रहा है ? अपनी मौत को देखकर ?" वो आदमी उस लड़के को डराते हुए बोला ।लड़के की आँखें अंगारो सी लाल थी । वो रोना चाहता था पर उसे बीती बाते याद आई ।" अगर ऐसे ही रोएगा , तो मजबूत कैसे बनेगा ? , काटो से ही चलकर मंजिल मिलती है , जितना दर्द तू सहेगा , उतना मजबूत तू बनेगा , इसलिए ये बच्चों की तरहा रोना ...Read More

3

Dastane - ishq - 3

गैंग लीडर ने अपने आदमियों को ही मार दिया ।" ज्यादा खुश मत हो मैने अपने आदमियों को इसलिए क्योंकि जो तूझ जैसे बच्चे से डर गए, वो क्या किसी को मारते " गैंग लीडर ने बंदूक अपने कंधे पर रखकर कहा । लड़के ने अभी भी कुछ नही कहा । गैंग लीडर टेडा़ हँसा और चारो तरफ से बहुत सारे लोग बाहर आ गए ।वो आदमी मुस्कराकर लड़के को देखकर बोला : " अब बता कैसे मारेगा इन सबको ? "फिर उसने नौटंकी भरे स्वर मे कहा : " कैसे करेंगा एक बेचारा सा लड़का अपने उम्र के ...Read More

4

Dastane - ishq - 4

उन सबको देखकर लड़के ने पूछा की क्या वो सब अब तैयार है तो उन सबने हा कहा ।सबकी सुनकर लड़के ने अपने पीछे खडे़ आदमी को इशारा दिया । लड़के का इशारा पाकर एक आदमी दो तीन आदमियों के साथ गया और बहुत सारे हथियार लेकर आया । वहा जितने भी लड़के थे, उस आदमी ने सबको एक एक हथियार पकडा़ दिए ।लड़के ने पूछा : "क्या तुम सब तैयार हो ? "सबने अपने हथियार पकड़कर : " हा तैयार है " कहा ।लड़का उठा और अपनी कार मे बैठ गया । बाकी सब भी एक बस मे ...Read More