House no105 (Unsolved Mystery)

(5)
  • 48
  • 0
  • 6.4k

शादी को कुछ ही दिन हुए थे,, मीरा और आरव अपनी जिंदगी के नये सफर को लेकर बहुत खुश थे,, इस मुंबई शहर की भाग दौड़ भरी जिंदगी से दूर वो कही शुकुन भरी जिंदगी बिताना चाहते थे... लंबे समय तक घर वालों को लव मैरिज जैसी बात.... मानने के बाद उन लोगों ने कोर्ट मैरिज को चुना... मीरा शादी जैसी चीजों में पैसा लगाना बर्बाद करना समझती थी...उसका प्लान एक घर लेना था... पर इस मुंबई जैसे शहर मे छोटे बजट में घर लेना कहा पाॅसिबल था,, इसलिए उन्होंने एक छोटे शहर में घर लेना ज्यादा जरूरी समझा... ऊपर से आरव भी ग्रामीण बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में कार्यरत था, और यही वजह थी कि वे लोग मुंबई से शिफ्ट होना चाहते थे !!

1

House no105 (Unsolved Mystery) - 1

शादी को कुछ ही दिन हुए थे,, मीरा और आरव अपनी जिंदगी के नये सफर को लेकर बहुत खुश इस मुंबई शहर की भाग दौड़ भरी जिंदगी से दूर वो कही शुकुन भरी जिंदगी बिताना चाहते थे...लंबे समय तक घर वालों को लव मैरिज जैसी बात.... मानने के बाद उन लोगों ने कोर्ट मैरिज को चुना...मीरा शादी जैसी चीजों में पैसा लगाना बर्बाद करना समझती थी...उसका प्लान एक घर लेना था... पर इस मुंबई जैसे शहर मे छोटे बजट में घर लेना कहा पाॅसिबल था,, इसलिए उन्होंने एक छोटे शहर में घर लेना ज्यादा जरूरी समझा...ऊपर से आरव भी ...Read More

2

House no105 (Unsolved Mystery) - 2

"झूले पर झूलने वाली लड़की कौन"आरव : क्या हुआ मीरा?? क्यूं उठा रही हो...?? नींद भरी आवाज में कहा...मीरा: आरव शायद कोई है.. सीढ़ियों के पास मुझे चलने की आवाज सुनाई दे रही थी...आरव : कौन होगा मीरा, इस घर में हम दोनों के सिवा और कोई नहीं है, जरूर तुमने कोई सपना देखा होगा...मीरा: तुम्हें क्या लगता है, मै पागल हूं?? मैंने साफ़ सुना कोई चल रहा था.. तुम चलों मेरे साथ देखते हैं, कौन हैं,आरव : अरे मीरा कोई नहीं है, तुम्हें याद ...Read More

3

House no105 (Unsolved Mystery) - 3

उठो मीरा तुम यहां सौफे पर क्यूं सो रही हो और यहा कब आई ??मीरा घबराते हुए उठती है, मैंने उसे देखा??किसे देखा तुमने?? आरव ने पुछावो...वो झू..ले पर ... मीरा बहुत डरी हुई थी, और डर के कारण उसकी आवाज नहीं निकल रही थी...क्या हुआ मीरा... आरव ने पास आकर कहा " अरे ये क्या तुम्हें तो बहुत तेज बुखार है..मीरा का शरीर बुखार से तप रहा था... आरव जल्द ही डाॅक्टर को बुलाता है,,क्या हुआ है, डाॅक्टर मीरा ठीक है न??हां मैंने इंजेक्शन दे दिया है, शाम तक बुखार ठीक हो जाएगा... आप मेडिसिन टाइम टू टाइम ...Read More

4

House no105 (Unsolved Mystery) - 4

अगले दिन सुबह आरव फिर मीरा को सौफे पर सोते हुए पाता है,उठो मीरा यहां क्या कर रही हो??मीरा खोल कर देखती है, सब कुछ नार्मल हो चुका था, रात की कुछ धुंधली तस्वीरे मीरा को नजर आ रही थी...आरव : तुम यहां कब आई???मीरा :तुम रात को कहां गये थे??आरव : मै तो कमरे में ही था.... तुम नीचे कब आई???मीरा: आरव तुम रात को कमरे में नहीं थे... मैंने तुम्हें आवाज लगाई पर कोई जवाब न आने पर मैंने नीचे आकर देखा.... फिर अचानक से....( मीरा चुप हो जाती है,)आरव: फिर क्या???मीरा: कुछ नहीं...( मै आरव को ...Read More

5

House no105 (Unsolved Mystery) - 5

मीरा कुछ समझ नहीं पा रही थी कि आखिर क्या वजह है... उसके बार बार उस टाइम लाइन में कि... इस बार मीरा के हाथ में एक डायरी लगी थी ,क्या मीरा जान पायेगी डायरी में लिखे राज.....???अब आगे....अचानक मीरा की नींद खुलती हैं, वो अपने आप को स्टडी रूम में देखती है...ये क्या अभी तो यहां ढेर सारी पेंटिंग्स रखी थी...मीरा समझ चुकी थी, वो वापस आ ग ई है... पर इस बार वो डायरी के साथ वापस आई थी...मीरा जल्दी से उठकर अपने कमरे में चली जाती है... अभी सुबह के करीब 5 बज चुके थे, सबकुछ ...Read More

6

House no105 (Unsolved Mystery) - 6

कहानी के पिछले भाग में देखा कि जब मीरा पास्ट में ग ई थीं, तब उसे एक डायरी मिली ने डायरी को पढ़ना शुरू ही किया कि उसे डायरी से एक तस्वीर मिली वो तस्वीर थी, अनुराधा कि, और अनुराधा कि शक्ल हु-ब-हू मीरा से मिलती है....अब आगे....रात को 8 बजे आरव ऑफिस से घर वापस आता है,मीरा थोडी सी कंफ्यूज लग रही थी...आरव : क्या हुआ मीरा??मीरा: कुछ भी तो नहीं, तुम बताओ कैसा रहा दिन.??आरव: बहुत बुरा,. बहुत काम था आज.. तुम बताओ क्या क्या किया आज... सिर्फ मां के साथ बाते ही कि या मेडिसिन भी ...Read More

7

House no105 (Unsolved Mystery) - 7

मीरा और आरव अपने नये पड़ोसी से मिलने उनके घर जाते हैं, लेकिन जैसे ही मीरा बच्ची को देखती वो डर के मारे भागकर घर आ जाती है....अब आगे.....ये क्या बचपना है, मीरा तुम ऐसे भागकर क्यूं चली आई... पता नहीं उन लोगों ने क्या सोचा होगा... आखिर हुआ क्या है तुम्हें??? ( आरव ने गुस्से में कहा)मीरा जो कि बहुत घबराई हुई थी, वो बच्चीऽऽवोही है, आरव जिसे मै हमेशा देखती हूं, उसे मैंने उस रात भी झूले पर देखा था, ( मीरा ने घबराते हुए कहा)तुम सच में पागल हो चुकी हो मीरा, वो बच्ची अपने मां ...Read More

8

House no105 (Unsolved Mystery) - 8

मीरा को कमरे की तलाशी के वक्त काफी सारे हैरान करने वाले राज मिले, एक लेटर जिसमें साफ लिखा कि वासू भी अनुराधा को छोड़कर हमेशा के लिए उसकी जिंदगी से जा चुका था,अब आगे....एक लेटर जिसमें अनुराधा ने ये लिखा था, कि उसने नहीं मारा पर किसके बारे में लिखा था,ये सारे राज आज रात पता चलने वाले थे, पर अब मीरा सिर्फ इंतजार कर रही थी, रात कातभी मीरा का फ़ोन रिंग करता है,डॉक्टर: मीरा आपकी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं, और रिपोर्ट पाॅजिटिव है, कांग्रेचुलेशन मीरा, आप प्रेगनेंट हैं.....मीरा ये सुन कर बिल्कुल शाॅक्ड थी, उसे समझ ...Read More

9

House no105 (Unsolved Mystery) - 9

मीरा ने घर से जुड़े लोगों से मुलाकात की, और वो अनुराग और अनुराधा के लिए काम करने वाली औरत से मिली, उसने धीरे धीरे मीरा को घर के बारे में बताना शुरू किया, और उस बच्ची नियती की मौत कैसे हुई थी, इस बात का खुलासा किया, कि आखिर उसने क्या देखा था....अब आगे....मुझे उपर से सिसकने की आवाजे आ रही थी, मै धीरे धीरे आगे बढी, आवाज अनुराधा की थी, मुझे लगा कि अनुराग साब से हमेशा की तरह कुछ अनबन हुई होगी, क्योंकि हमेशा अनुराग साब अनुराधा को उसकी छोटी छोटी गलतियों पर डांटते और अनुराधा ...Read More