मुंबई की शाम हमेशा किसी फिल्म के सेट जैसी लगती थी. ऊँची बिल्डिंग्स की चमकती खिडकियाँ, गाडियों का लगातार शोर, और बीच- बीच में समुद्र की आवाज. उसी समुद्र किनारे खडी थी आयरा मेहता. उसके हाथ में एक छोटी सी डायरी थी, जिसमें वो अपनी अधूरी कहानियाँ लिखती थी. हर पन्ने पर अधूरे ख्वाब, अधूरी बातें और वो सबकुछ जिसे वो कह तो नहीं सकती थी, मगर लिख सकती थी.बारिश की हल्की बूँदें उसके बालों से फिसलकर चेहरे पर गिर रही थीं. वो आंखें मूँदकर उस एहसास को महसूस कर रही थी. तभी एक काली मर्सिडीज उसके पास आकर रुकी.
Shadows Of Love - 1
मुंबई की शाम हमेशा किसी फिल्म के सेट जैसी लगती थी. ऊँची बिल्डिंग्स की चमकती खिडकियाँ, गाडियों का लगातार और बीच- बीच में समुद्र की आवाज. उसी समुद्र किनारे खडी थी आयरा मेहता. उसके हाथ में एक छोटी सी डायरी थी, जिसमें वो अपनी अधूरी कहानियाँ लिखती थी. हर पन्ने पर अधूरे ख्वाब, अधूरी बातें और वो सबकुछ जिसे वो कह तो नहीं सकती थी, मगर लिख सकती थी.बारिश की हल्की बूँदें उसके बालों से फिसलकर चेहरे पर गिर रही थीं. वो आंखें मूँदकर उस एहसास को महसूस कर रही थी. तभी एक काली मर्सिडीज उसके पास आकर रुकी. ...Read More
Shadows Of Love - 2
Secrets of the Night – झील के भीतरझील की सतह पर उभरा वह चमकदार दरवाजा मानो किसी और दुनिया चाबी हो. नीली रोशनी लहरों पर नाच रही थी और ठंडी हवा ने चारों का शरीर सिहरा दिया.अबीर ने गहरी आवाज में कहा,ये मौका है, मायरा. इस दरवाजे के पार वही सच है जिसकी तलाश सब कर रहे हैं।मायरा काँपते स्वर में बोली,लेकिन सच. कभी- कभी मौत से भी खतरनाक होता है।जारा ने ताना मारा,डरपोक लोग हमेशा हारते हैं. असली वारिस वही होता है जो खतरे को गले लगाए।नैरा ने झील की ओर देखा, उसकी आँखों में लालच चमक रहा ...Read More