Ishq ki Library - 16 in Hindi Love Stories by Maya Hanchate books and stories PDF | इश्क की लाइब्रेरी। - 16

Featured Books
Categories
Share

इश्क की लाइब्रेरी। - 16

पिछले चैप्टर में हमने पढ़ा की सभी लोग माया के घर में रुक जाते हैं सुबह रेणुका जी जल्दी से उतर सबके लिए नाश्ता बनाती है और टिफिन बनती है कल्याणी की माया को लेकर मंदिर के लिए निकल जाती है तो बाकी सब स्कूल कॉलेज के लिए आरती भी अपने घर में सब काम खत्म कर कर कॉलेज के लिए निकल जाती है पर मोहन कॉलेज को देर से आने का बोल कर उनके साथ नहीं जाती है इंद्रजीत और राहुल दोनों ऑफिस के लिए निकल जाते हैं माया और कल्याणी जी जैसे ही मंदिर से बाहर आते हैं वह देखते हैं कि कुछ बूढी औरत को परेशान कर रहे हैं 

अब आगे 

माया जैसे देखती है कि वह छोटा बच्चा कितना डरा हुआ है और उस बूढी औरत से किस तरह से चिपकता हुआ है, फिर भी उन गुंडों को उस बुढ़िया औरत और बच्चे पर दया नहीं आता है और उनके छोटे से फूलों के दुकान को तहेस - महेस करने लगते हैं। 

इस वक्त माया की आंखें लाल हो चुकी थी और उसने अपने हाथों की मूटी बना रखी थी ।

माया को इस तरह गुस्से में देखकर कल्याण जी डर जाती है और उसे वहां से खींचकर ले जाने लगती है पर माया वहां से जाने की बजाय कल्याणी जी से अपना हाथ छुड़ाकर उन गुंडो की तरफ चली जाती है। 

उन गुंडो से बड़े ही धीरज से बोलता है चूड़डी आंन ईल चेयडं थापू , मिमल्नी पापं तगुथदी।(देखिए भैया ऐसा काम करने से आपको पाप लगेगा इसलिए प्लीज पाप लगने के काम मत कीजिए) 

 माया की बात सुनकर एक आदमी तेलुगु में बोले तुम होती हो यह सब हमें बताने वाली है हमारा रोज का काम है तो चुपचाप तमाशा देखो ज्ञान देने को मत आना।

उसे आदमी की बात सुनकर उसके साथी माया पर हंसने लगते हैं और फिर भी माया धीरज के साथ उन्हें तेलुगु में ही बोलती है तुम लोगों को प्यार से समझ रही हो तो समझ जाओ क्यों इस तरह से उसे बुरी औरत को परेशान कर रही हो कम से कम उसे बच्चे पर तो दया करो देखो वह कैसे तुम लोगों से डर रहा है। 

इस बार दूसरा आदमी बोला देखो मैडम तुम ना अपने काम से कम रखो और हम लोगों अपने कम से कम रखेंगे।

कल्याण की मयों को बार-बार खींचकर वहां से ले जाने की कोशिश कर रही थी पर माया उन पर ध्यान ही नहीं देती है।

इस बार माया गुस्से में बोली तुम सब लोग अपने आप को सही सलामत देखना चाहते हो तो चुपचाप यहां से चले जाओ वरना मैं तुम लोगों को छोडूंगी नहीं। 

माया की बात पर वह सारे आदमी हंस रहे थे क्योंकि माया की बात हंसने वाली थी क्योंकि वह एक अकेली लड़की और सामने चार हेट- खट्टे पहलवान थे ।

पर कल्याणी जी तो डर रही थी इस बार कल्याणी चढ़कर गुंडो से बोली क्यों सोई हुई शेरनी को जाग रहे हो ।

घूडे में से एक आदमी बोला क्या मजाक कर रही हो तुम बुढ़िया यह लड़की हम चारों का क्या बिगड़ेगी अगर हम में से किसी ने भी से एक थप्पड़ मार दिया तो की चार दिन तक अस्पताल के बिस्तर से नहीं उठेगी इतना बोलकर वह बड़े बर्थडे तरीके से हंस रहा था और उसके साथ उसके साथी भी हंस रहे थे। 

इस बार माया में एक पांच उसे मोटे सुमो जैसे आदमी को मारा। 

जैसे उसे आदमी को माया की पांच पड़ी उसे आदमी के मुंह से खून निकलने लगता है वह आदमी अपने खून को देखकर गुस्से में ढोकला जाता है और माया को करने के लिए अपना हाथ उठाता है इससे पहले की मां को मार पता माया उसे चकमा देकर है जाती है उसे आदमी का हाथ माया के बजे उसके ही आदमी को लगती है। 

अपने बॉस को मां कहते देखकर उसके तीनों चमचे अपने बॉस को बचाने के लिए माया के साथ लड़ने लगते हैं और माया भी उन्हें टक्कर दे रही थी। 

कुछ देर में ही माया थक गई थी क्योंकि वह चार आदमी हत्या करते सुनो जैसे थे।

भीड़ में कुछ लोग माया के वीडियो निकल रहे थे और कुछ लोग उसे उत्साह दे रहे थे। 

माया थमने के बाद भी उन आदमियों से लड़ना नहीं छोड़ती और उन्हें फाइट बैक कर रही थी पर इस बात से अनजान की किसी की दो जोड़ी काली आंखें माया की फाइट को देख रहे थे।

एक बीएमडब्ल्यू कर में दो हैंडसम आदमी बैठे हुए थे इस वक्त दोनों की  आंखों में माया की फाइटिंग सिन साफ-साफ दिखाई दे रही है।

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में 

यूनिवर्सिटी के गार्डन मैं  एक लड़की एक लड़का के को पिट रही है और साथ में बोल रही थी तुम्हारी हिम्मत हुई हैं मुझे डंप करने की ।

वह लड़का मारा खाते हुए बोला आई एम सॉरी रुचि बट वी  आर नॉट मैच ।

जी हां यह कोई और नहीं रुचि है बेचारी बड़ी खुश होकर अपने बॉयफ्रेंड कुणाल से मिलने आई थी पर उसे क्या पता था कि कुणाल उसे डंप कर दूसरी लड़की के साथ हुखअप करेंग 

रुचिता बोली तुम्हें तब याद नहीं आया हम बेस्ट मैच नहीं है जब तुमने मुझे से गिफ्ट लिया, मुझ से पैसे मांगे, तुम्हारा खर्च उठाया, तुम्हारे हॉस्टल का पीस भार ,जब तुम्हें महंगे -महंगे  रेस्टोरेंट में खाना खिलाया, पब लेकर गई । तब तुम्हें याद नहीं आया कि  हमारे नहीं जमेगी।

वह ऐसे ही बोलकर उसे लड़के (कुणाल)को पीट रही थीं 

तभी कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्स रुचिता को कुणाल से अलग करते हैं और कुणाल को जमीन पर से उठते हैं। 

रितु, आरती और अंजलि तीनों भाग पर रुचिता की तरफ जाते हैं। क्योंकि रुचिता कुणाल को करने के लिए उन स्टूडेंट से खुद को छुड़वाने की कोशिश करती है।

जैसे ही वह  स्टूडेंट्स उन  तीनों लड़कियों को देखते हैं तो रुचिता को छोड़ देते हैं।

जैसे ही रुचिता छुटती है कुणाल को मारने के लिए भागती है पर बीच में ही रितु से पकड़ ती है और अपनी तरफ खींचती है। 

और उसे शांत करवाने  की कोशिश करती है। अंजलि और आरती भी रुचिता को शांत करने में रितु की मदद करती है

उन तीन ऑन लड़कियों की कोशिश रंग लाती है और रुचिता शांत हो जाती है। 

अंजलि रुचिता से पूछता है कि ऐसा क्या हुआ है जो रुचिता न्यूक्लियर बम बनकर कुणाल पर फूट रही है। 

रुचिता रोते हुए बोली यह कमिना जर्क मुझे बोलना है कि हम दोनों वह और में एक परफेक्ट कपल नहीं है जिसकी वजह देकर मुझसे ब्रेकअप कर रहा है। 

और उस शालिनी विच को अपनी परफेक्ट आइडियल मैच बोल रहा है।

लेकिन इस इडियट गधे कुणाल को यह सब तब याद नहीं आया जब उसने मुझे से उसे अपने खर्च करवाए हम दोनों बेस्ट कपल नहीं है।



रुचिता यह बातें रोते-रोते हुए बोल रही थी रुचिता की बात सुनकर तीनों लड़कियां कुछ भी रिएक्ट नहीं करती है। 

अंजलि कुणाल के पास जाती है और अपने फोन में कुछ कर कर कुणाल की तरफ बढ़ा देती है तो कुणाल उसके फोन को देखकर हैरान रह जाता है और कभी फोन की तरफ देखा है तो कभी अंजलि की तरफ।

मंदिर में 

माया फाइट कर ही रही थी कि तभी पुलिस वाले आ जाते हैं और उन गुंडो को अरेस्ट कर करते वहां से ले जाते हैं। 

तभी एक पुलिस वाला माया से बोल बेटा तुम हमेशा से इतनी बहादुरी का काम करती हो ।

बिना डरे ही लोगों की मदद करती हो और मेरे पुलिस स्टेशन के जेल को कैसे भर्ती हो जैसे लड़कियां अलमारी में कपड़े।

वह पुलिस वाला खुद ही अपने बातों पर जोर-जोर से हंसने लगता है😂😂😂

कल्याणी जी माया को गुस्से से वहां से खींच कर ले जाती है माया भी चुपचाप चली जाती है। 

पुलिस वाले धीरे-धीरे भीड़ को हटाने लगती है क्योंकि भीड़ की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है जैसे ही ट्रेफिक क्लियर होता है, वह बीएमडब्ल्यू कार भी वहां से चली जाती है। 



आखिर अंजलि ने कुणाल को अपने फोन में क्या दिखाया जिसे देखकर कुणाल शौक रह गया है। 

गुस्से में क्या करगी कल्याणी जी माया के साथ।

जानने के लिए पढ़िए ।

❤️❤️❤️❤️ इश्क की लाइब्रेरी ❤️ ❤️ ❤️ ❤️ ❤️