Ishq ki Library - 21 in Hindi Love Stories by Maya Hanchate books and stories PDF | इश्क की लाइब्रेरी। - 21

Featured Books
Categories
Share

इश्क की लाइब्रेरी। - 21

रीकैप

 पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की लेट आने की वजह से इंद्रजीत माया को सजा देता है। 

माया इंद्रजीत को कोसते हुए अपना पनिशमेंट पूरा कर रही थी कि तभी राहुल उसके सामने आ जाता है और उसके यू सीडीओ से उतरने का कारण पूछता है तो माया बताती है कि लेट आने की वजह से इंद्रजीत ने उसे पांच बार केबिन से लेकर ग्राउंड फ्लोर तक सीडीओ से चक्कर काटने  के लिए कहा है। 

उसके बाद वह इंद्रजीत की राहुल के सामने बरायी करती रहती है राहुल उसे रोकता है और उसके लिए पानी की बोतल और सैंडविच लाता है। इंद्रजीत यह सब कैमरा से देख रहा था।

दूसरे तेरा राघव अपनी सेक्रेटरी प्रिया से बोलकर एक लड़की की इनफार्मेशन लाने के लिए कहता है। 

अब आगे

माया राहुल के जाते ही वह भी अपना पनिशमेंट पूरा करना शुरू कर देती है इस वक्त माया के कंधे पर एक प्यारा सा वन साइड गुज्जू स्टाइल बैग है एक हाथ में सैंडविच और दूसरे हाथ में पानी का बोतल है। 

माया चल ही रही थी कि तभी उसके दिमाग में एक आइडिया आया वह बोतल अपने बैग में रखकर अपने बैग से फोन निकलती है और एयरपोर्ट्स भी निकलती है एयरपोर्ट्स को अपने कान में लगती है और फोन में  पॉकेट एफएम खोलकर'॥ कितनी मोहब्बत है ॥'ऑडियो सीरीज बुक चलाती है। 

माया खुद से बोली व्हाय अरे माया तू कितनी सैनी है अच्छा हुआ इस खडूस ने मुझे पनिशमेंट दिया है वरना मैं तो आज का एपिसोड मिसी कर देती इतना बोलकर वह फिर से सैंडविच खाते हुए अपने पनिशमेंट को पूरा कर रही थी।

इस वक्त मायाको देखकर कोई भी नहीं बोल सकता था कि माया को पनिशमेंट मिला है माया अपनी पनिशमेंटफॉर यू एन्जॉय कर रही थी जैसे इनाम मिला हो।

माया अपना पनिशमेंट का आखिरी राउंड पूरा करने ही वाली थी कि वह रोहन से टकरा जाती है। 

दोनों एक दूसरे से पहले सॉरी बोलते हैं फिर रोहन ध्यान से माया को देखा है तो उसे पूछता है कि आप यहां क्या कर रही है आपको तो इस वक्त ऑफिस में होना चाहिए आई मीन बॉस के बिन में होना चाहिए। 

माया नॉर्मली बोली वह क्या है ना मैं लेट हुई हूं जिसकी वजह से आपके  बॉस ने मुझे पांच बार सीडीओ से उतरने और चढ़ने की पनिशमेंट दी है। 

रोहन माया की बात सुनकर अपने आप से बोल क्या बोल रही है लड़की  बॉस ने इतनी बचकानी हरकत की है लगता है यह मुझसे झूठ बोल रही है। 

इतना सोच कर वह माया से बोल मिस आप झूठ क्यों बोल रही है बस ऐसी बचकानी हरकत क्यों करेंगे। 

माया अपना मुंह बिगड़ते हुए बोले मुझे क्या पता तुम्हारे बॉस कोई पता होगा कि वह इतना बचता नहीं हरकतें कैसे कर सकता है और मेरा नाम आया है तो आप मुझे माया बुला सकते हों। 

रोहन स्माइल करते हुए बोला हाय मेरा नाम रोहण शर्मा है सर का असिस्टेंट और इस कंपनी का डिप्टी सीईओ हु। 

माया भी रोहन से हाथ मिलाते हुए बोली माय नेम इस माया रान्या आपके बॉस की नई पर्सनल असिस्टेंट हु।

दोनों मुस्कुरा कर अपना इंट्रोडक्शन दे ही रहे थे कि तभी उन लोगों के कानों में एक रोब  धर आवाज आता है।

मैं तुम लोगों को टाइम पास करने की सैलरी नहीं देता हूं जो यहां खड़े होकर टाइम पास कर रहे हो। 

रोहन और माया दोनों उसे आवाज से और देखते हैं तो सामने इंद्रजीत अपने दोनों हाथ अपने पैंट की जेब में डालकर बड़े एटीट्यूड के साथ खड़ा है।

इंद्रजीत को देखकर रोहन इंद्रजीत के पास जाते हुए बोला बाँस आपने जो कहा है मैंने वह सारा काम कर दिया है। इतना बोलकर वह एक ब्लू कलर फाइल को इंद्रजीत की ओर बढ़ा देता है। ।

राघव मेंशन में 

राघव के सामने एक लड़का खड़ा था और राघव  से बोलता है कि भाई आप तो जानते हो कि मुझे बिजनेस में कोई इंटरेस्ट नहीं है तो आप फिर क्यों जबरदस्ती मुझे कल की मीटिंग में लेकर जा रहे हो। 

इतना बोलकर वह लड़का चुप होता है। 

राघव बोलता है ऋषभ तुम भूल रहे हो कि तुम राघव इंडस्ट्री के दूसरे वारिस हो तुम्हें आज ना कल बिजनेस में इंटरेस्ट लेना ही होगा तो इससे अच्छा है कि, तुम आज से ही शुरुआत करो। 

ऋषभ बोला बट भाई मैं तो अभी एक कॉलेज गोइंग स्टूडेंट हूं। अभी मेरी पढ़ाई भी पूरी नहीं हुई है और आप मुझे इस बिजनेस के चक्कर में डाल रहे हो। 

राघव राघव ऋषभ के सर पर हाथ फेकते हुए बोला देखो ऋषभ मैंने तुम्हें बिजनेस संभाले को नहीं कहा है मैं तुमसे बिजनेस सीखने के लिए कह रहा हूं। मैं जानता हूं कि तुम कॉलेज गोइंग स्टूडेंट हो पर इसका मतलब यह नहीं है कि तुम प्रैक्टिकल बिजनेस नहीं सीखोगे तुम्हें पता था है ना जिस उम्र में तुम हो उसे उम्र में मैं इतने बड़े इंडस्ट्री को अकेला ही संभालते आ रहा हूं। 

इसलिए मैं बस चाहता हूं कि तुम भी जल्दी से बिजनेस सीख कर मेरे बिजनेस में मदद करो।

इतना सब कुछ में अकेला संभाल नहीं पा रहा हूं। 

क्या तुम मेरी इतनी सी उम्मीद भी पूरा नहीं कर पाओगे क्या। 

जब ऋषभ राघव के मुंह से इमोशनल बातें सुनता है तो वह साइड होकर बोला अच्छा ठीक है मैं बिजनेस सीखने के लिए तैयार हूं पर इसका मतलब यह नहीं है कि मैं राघव इंडस्ट्री का भाग दौड़ संभाल लूंगा यह तो आपका काम है आप ही संभालो। 

इतना बोलकर वह मुस्कुरा कर राघव के गले लग जाता है। 

राघव भी उसे अपने गले लगा कर उसके पीट को सलते हुए बोला जब तक मैं हूं तब तक तुम्हें कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी डॉन'टी वरी। 

ऋषभ हाँ मे साथ  हिलता है। 

और दोनों भाई एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। 

राघव ऋषभ से बोलता है अच्छा ठीक है चलो मैं तुम्हें कल की मीटिंग के बारे में कुछ इंपॉर्टेंट चीज बताता हूं इतना बोलकर वह दोनों सोफे पर बैठकर मीटिंग के बारे में बात करते हैं। 

इंद्रजीत के ऑफिस में 

इंद्रजीत रोहन के हाथों से फाइल लेता है और दोनों को देखकर बोला दोनों केबिन में आओ। 

इंद्रजीत की बात मानकर माया और रोहन इंद्रजीत के पीछे इंद्रजीत के केबिन में चले जाते हैं। 

इंद्रजीत रोहन से बोल अब तक दोनों ने अपना इंट्रोडक्शन किया है तो मुझे इंट्रोडक्शन करवाने की जरूरत नहीं नहीं है।

तुम इस माया आपको मेरे असिस्टेंट रोहन से अपना काम अच्छे से समझना होगा वह आपको बता देगा की आपको कब क्या-क्या करना चाहिए। 

माया इंद्रजीत की बात मानती है। 

इंद्रजीत रोहन की तरफ देखते हुए बोला तुम्हें मिस माया को मेरे पर्सनल असिस्टेंट होने के सारे फर्ज अच्छे से सीखना होगा। 

रोहन अपने चेहरे पर गंभीर भाव लाते हुए बोल दो'टी वरी बॉस में मिस माया को सारी ड्यूटी समझा दूंगा। 

इंद्रजीत माया से बोलता है मिस माया आप जाकर दो कॉफी लाइए इतना बोलकर वह माया को वहां से जाने का इशारा करता है।

माया भी वहां से काफी लाने के लिए चली जाती है। 

इंद्रजीत रोहन से बोल अच्छा यह बताओ कल की मीटिंग की सारी तैयारी हो गई है। 

रोहन बोल यस बॉस सारी तैयारी हो गई है और मिस प्रिया ने कंफर्म किया है कि वह कल मीटिंग के लिए कंपनी आ रहे हैं। 

इंद्रजीत को सोचते हुए बोला अच्छा ठीक है तुम एक बार फिर से सारी तैयारी देख लो और कोई भी गलती नहीं होनी चाहिए। 

रोहन यस बॉस बोलता है। 

इंद्रजीत रोहन के दिए गए फाइल को पढ़ रहा है और रोहन इंद्रजीत के बाजू खड़े होकर उसे फाइल में दिए हुए इनफॉरमेशन के डिटेलिंग कर रहा है। 

तभी डोर का नॉक नॉक आवाज आता है तो इंद्रजीत बोला कम इन 

माया अंदर आती है और दो कॉफी ट्रे में लेकर आती है एक कॉफी वी रोहन को देती है और दूसरा इंद्रजीत को। 

रोहन चुपचाप से काफी लेता है और पिता है।

इंद्रजीत एक सिप कॉफी का पिता है और माया को देखकर बोला आपको एक सिंपल सी कॉफी तक बनाना नहीं आता मिस माया। 

माया इंद्रजीत को देखकर बोली अब बोलना क्या चाहते हो सर। 

इंद्रजीत बोला इस कॉपी में इतना शुगर कौन डालता है और बाय द वे मुझे दूध वाली कॉफी नहीं चाहिए आई वांट ब्लैक कॉफी।

माया अपना गलती समझ कर इंद्रजीत से बोले आई एम सो सॉरी सर आपके लिए अभी ब्लैक कॉफी लाती हूं इतना बोलकर वह कॉफी कप उठाकर वापस से चली जाती है। 

रोहन इंद्रजीत से बोल बस अपने झूठ क्यों बोला कॉफी तो अच्छा है। रोहन माया की कॉपी का तारीफ कर रहा था। 

इंद्रजीत बीच में रोकता है और बोलता है तथा'एस नन ऑफ़ योर बिजनेस।

फिर से माया कॉफी ले आती है और इंद्रजीत से बोलती है सर यह लीजिए आपकी ब्लैक कॉफी विद लो शुगर। 

इंद्रजीत कॉफी लेकर पिता है तो वह बोला इतनी गरम कॉफी कौन लाता है। 

कॉफी को थोड़ा कोल्ड लओ इतना बोल करवा माया को फिर से वहां से भेज देता है ‌।

इंद्रजीत माया को ऐसे ही 3 से 4 चक्कर लगवाता है और काफी में कोई ना कोई नुकसा निकलते रहता है। 

इस बार माया एक जार में गर्म पानी लाती है और कॉफी पाउडर दूसरे जार में ठंडा पानी और एक कटोरा में चीनी यह सब लाकर वह इंद्रजीत के सामने रखती है और बोली अब बोलो सर आपको किस तरह की कॉपी चाहिए मैं आपके सामने ही आपको बना कर दूंगी। 

इतना बोलकर वह गर्म पानी काफी के मग में डालती है और थर्मामीटर से गर्म पानी का टेंपरेचर चेक कर कर आप 85 सेल्सियस टेंपरेचर पानी चलेगा या इसे और भी ग्राम करो या इसे ठंडा करू।

इंद्रजीत बोला इतना गर्म कॉफी पीकर में जीब नहीं चल जाएगा। 

माया थोड़ा सा ठंडा पानी कॉफी के मग में डालती है फिर सेक्टर थर्मामीटर से टेंपरेचर चेक कर कर बोली 60 सेल्सियस। 

इंद्रजीत बोलता ओके इतना बोलकर वह काफी में कितना शुगर डालने के बारे में पूछता है तो इंद्रजीत उसे आधा चम्मच कहता हैं। 

उसके बाद माया पूछता है कि इंद्रजीत को काफी कितना स्ट्रांग चाहिए। 

वह उसी हिसाब से कॉफी पाउडर डालती है। 

फिर उसके बाद वह चम्मच से काफी को हिलाता है और अपने आप से बोलती है अब कमी निकाल कर बताएं। 



इस बार कमी निकलेगा तो यही कॉफी इसके मुंह पर मारूंगी इतना बोलकर वह कॉफी इंद्रजीत को देती है (माया है सब बातें मन में बोल रही थी)

रोहन बाजू में खड़ा होकर यह सब देखकर एंजॉय कर रहा था। 



अब कहानी में आगे क्या होगा। 

किस तरह से सबकी लाइफ की गाड़ी आगे बढ़ेगी। 

जानने के लिए पढ़िए 

❤️❤️❤️इश्क की लाइब्रेरी❤️❤️❤️