पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की किस तरह से सभी लोग कपाड़िया मेंशन के लिए जाने के लिए तैयार होते हैं।
अब आगे
कपाड़िया मेंशन के बाहर तीन गाड़ियां आकर रूकती है जिसमें पहले गाड़ी में आरोही शशांक अंकिता जी राम जी निकलते हैं।
दूसरे गाड़ी में यश जी जय जी सिद्धार्थ जी निकलते हैं।
तीसरे में और आखिरी गाड़ी में तरुण और वीरा बाहर निकलते हैं।
सभी पहले एक दूसरे से गले मिलते हैं आरोही तरुण भी एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते हैं और हाथ पकड़ कर अंदर चले जाते हैं।
अंदर जाते ही वह देखते हैं कि हाल में खुशी जी, रमन जी ,अर्णव जी ,वनराज चारों मिलकर बातें कर रहे थे। किचन में इशिता जी और रुचिता सर्वेंट के साथ ब्रेकफास्ट बना रही है।
सभी छोटे , बड़ों को हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते हैं।
आरोही सबसे मिलने के बाद किचन की तरफ जाती है। जहां रुचिता जी और इशिता जी है।
तरुण और शशांक वनराज तीनों एक दूसरे से बातें कर रहे थे।
यश जी ,अर्णव जी अपनी गपशप में बिजी थे तो जया जी और खुशी की अपनी बातों में सिद्धार्थ जी राम जी और रमन जी तीनों अपने बिजनेस के बारे में बात कर रहे थे ।
यश जी बोले अर्णव तेरा पोता कहां है सिद्धार्थ ने बताया कि वह विदेश से लौट कर आया है अब तक नीचे क्यों नहीं आया है।
अरनव जी खुश होते हुए बोले हां वह आया है कल पार्टी में इतना देर हो गया था कि, लगता अब तक उठा नहीं है ।किसी से कह कर उसे उठाता हूं।
इतना बोल करवा एक सर्वेंट को शिवाय के रूम में शिवाय को उठाने के लिए भेज देता है।
तभी वहां लोग देखते हैं कि दरवाजे से शिवाय और कार्तिक जॉगिंग के कपड़े में अंदर आ रहे हैं।
कार्तिक की हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वह जॉगिंग के लिए नहीं रेसिंग के लिए गया हो।
खुशी जी उन दोनों को देखकर बोली तुम लोग कब उठे और कब बाहर गए हमने तो तुम लोगों को देखा ही नहीं।
कार्तिक चीरते हुए खुशी जी के पैरों के पास बैठाते हुए बोला दादी आपका यहा" जो पोता है ना" इस ने मुझे जबरदस्ती सुबह 4:30 बजे उठा कर जॉगिंग के लेकर गया है।
अरे खुद को फिटनेस फ्रीक बनाना है तो बन जाए ना साला मेरी नींद क्यों खराब कर दिया।
कार्तिक बोलते बोलते अपनी बातो को दांतो तले काट लेता है क्योंकि उसने बातों में शिवाय को गली दी।(आई नो रीडर आप बोलोगे कि साला थोड़ी ना गाली होता हैं बट बड़ों के सामने तो होता है ना । कार्तिक का मतलब (साला गाली नहीं था इसका कुछ और मतलब है जो हम आगे जानेंगे)
वह सब की तरफ देखता है जो उसे घूर कर देख रहे थे कार्तिक हार्बर कर बोला आई एम सो सॉरी गलती से मुंह से निकल गया कभी दोबारा नहीं निकलेगा जस्ट जुबान फिसल गया इतना बोलकर वह वनराज के पीछे जाकर ठहरता है।
जैसे वनराजू से बचा लेगा।
सभी लोग कार्तिक के बातों को नजरअंदाज कर कर शिवाय की तरफ देखते हैं जब शिवाय को अपने ऊपर इतने सारे लोगोंके नज़ारे महसूस होता है तो वह अपना गला साफ कर कर सबके पास जाकर उनके पैर पड़ता है और उनसे आशीर्वाद लेता है।
सभी लोग शिवाय से बातें कर रहे थे शिवाय भी उनसे बातें कर रहा था।
तभी अंकिता जी किचन से बाहर आकर शिवाय और कार्तिक को प्रोटीन शेक देती है और उन दोनों को बोलती है कि जल्दी जाकर फ्रेश होकर आओ नाश्ता बन गए और हां बच्चों को भी साथ लेकर आना।
वह इतना बोलती है और अंदर चली गई।
उनकी बात सुनकर शिवाय भी वहां से चला जाता है।
शिवाय के पीछे कार्तिक भी चला जाता है।
कार्तिक और शिवाय दोनों शिवाय के रूम में जाते हैं।
जैसे ही वह लोग रूम के अंदर जाते हैं तो कार्तिक बोला सब लोग बच्चों को नीचे लाने के लिए कह रहे हैं क्या तू बच्चों को नीचे लेकर जाएगा।
इस वक्त शिवाय कंफ्यूज लग रहा था।
कार्तिक बोला देख भाई आज ना कल बच्चों को उनके सामने ले जाना पड़ेगा नहीं तो उन्हें अनवांटेड शक हो ही जाएगा इससे अच्छा तू बच्चों को उनके सामने ले जा । आई नो तू किस चीज के लिए डर रहा है।
बट तुझे इस चीज को फेस करना होगा और बाय थे ,वे किसी को कुछ नहीं पता चलेगा
यू कैन ट्रस्ट मी।
इतना बोलकर कार्तिक चुप हो जाता है।
शिवाय भी कार्तिक के बातों को सुन रहा था और उसके बातों को समझ भी रहा था।
कुछ सोच कर फैसला लेता है कि वह बच्चों को नीचे लेकर जाएगा। जो होता है वह देखा जाएगा यह सोचकर वह बच्चों को प्यार से उठाता है।
बच्चे पहले नखरे तो करते हैं फिर हमेशा की तरह आर्य पहले उठता है फिर सन्नवि उठती है।
शिवाय फिर दोनों बच्चों को फ्रेश करवा कर उन्हें नहलाता है और उन्हें रेडी करता है।
इस वक्त दोनों ने सेम कलर की शर्ट और शॉट्स पहने हुए हैं जिसका कलर पिंक एंड व्हाइट है।
आर्य के शर्ट पर डोरेमोन का प्रिंट था तो संवि की शर्त पर शिन-चैन का दोनों इस वक्त क्यूट लग रहे थे आर्यन के बाल सेट किए गए थे और सन्नवि को दो चोटी बनाया गया है। जिस पर क्यूट क्यूट से क्लिप लगाए हुए थे
दोनों बच्चे बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रहे थे जैसे कोई म्यूजियम में दो छोटे-छोटे डॉल्स रखे हो।
दोनों बच्चों के गाल नेचरली रेड थे जो उन्हें और भी ज्यादा क्यूट बना रहे हैं।
जब कार्तिक यह देखता है, कि उसका दोस्त किस तरह अपने बच्चों को तैयार कर रहा है इस वक्त कार्तिक के अंदर बहुत सारे मिक्सड इमोशंस चल रहे थे इसे समझ नहीं आ रहा था कि वह शिवाय को ऐसे देखकर कैसे रिएक्ट करें एक तरफ उसे शिवाय पर प्राउड फील हो रहा था दूसरी तरफ उसे उसके लिए बुरा भी लग रहा है।
बच्चों को रेडी करने के बाद शिवाय खुद रेडी होने के लिए वॉशरूम के अंदर जाता है।
शिवाय वॉशरूम के अंदर जा ही रहा था कि संन्नवि चिल्लाते हुए बोली डेड आप भी मेरी और भाई की तरह मैचिंग मैचिंग कपड़े पहनना।
शिवाय अपना सर हमें हिलता है और अंदर चला जाता है।
तब तक कार्तिक इन दोनों से बातें कर रहा था जहां संन्नवि ,कार्तिक से एक्साइटेड होकर बातें कर रही थी वही आर्य उसे हां या ना में ही जवाब दे रहा था।
शिवाय भी बच्चों की तरह से कलर के कपड़े पहना है लाइट पिंक शर्ट और व्हाइट जींस।
शिवाय भी बहुत ज्यादा हैंडसम और हैंडसम लग रहा था।
शिवाय कार्तिक से बोला फ्रेश होने के लिए कार्तिक भी फ्रेश होने के लिए जाता है।
शिवाय बच्चों के साथ बातें कर रहा था कि तभी संन्नवि कार्तिक को वॉशरूम से बाहर आते देखकर बस उसे देखते ही रह जाती है ।
संन्नवि खुशी से कार्तिक को देखकर बोली चाचू यू आर लुकिंग ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल से भी ब्यूटीफुल दिख रहे हो आप।
जिस पर आर्य संन्नवि को टोकते हुए बोला dii it's not beautiful it's handsome ...boys ko handsome बोलते hai.
आर्य के बाद सुनकर सन्नवि बोली सेम थिंग।
इतना बोलकर वह कार्तिक की तारीफ पर तारीफ करने लगती है पर शिवाय को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आती है और वह सान्नवी की तरफ अपना मुंह छोटा करके बोलता है ।बेबी dady not looking handsome ? अप आपके चाचू की तारीफ कर रही हो । पर डैड की नहीं।
आई विल नॉट टॉक टू यू प्रिंसेस।
जैसे शिवाय यह बोलता है तो संन्नवि शिवाय की भी तारीफ करती है । फिर भी लास्ट में यह बोलती है कि Dada chachu is looking more handsome then you।
शिवाय को इस बात पर गुस्सा आता है। वह नजर घूर कर कार्तिक की तरफ देखता है, जैसे वह बोलना चाहता हो कि उसे यहां से जाना होगा।
कार्तिक ,शिवाय से बोला इतना जल क्यों रहा है। मैं हूं हैंडसम तो वह हैंडसम बोलेगी ना।
इतना ,बोलकर वह संवि को अपनी गोद में उठा लेता है और बाहर जाता है शिवाय भी आर्य को अपनी गोद में उठकर बाहर की तरफ आता है।
शिवाय बच्चों को बाहर लेकर जाते समय कुछ सोच रहा था । जिसकी वजह से उसके चेहरे पर घबराहट साफ दिखाई दे रही है।
ऐसे क्या बात है जिसकी वजह से शिवाय इतना परेशान दिखाई दे रहा है।
जो शिवाय ने अपने बच्चों के बारे में सारी दुनिया को बताया है वह शिवाय अपने बच्चों को अपने दोस्तों से मिलवाने के लिए इतना क्यों घबरा रहा है।
जैसे ही बच्चे नीचे हॉल में आते हैं तो गोद से नीचे उतर जाते हैं।
जैसे ही सभी लोग बच्चों का चेहरा देखते हैं तो वह शौक रहे जाते हैं।
अंकिता जी किचन से प्लेस लग रही थी डाइनिंग टेबल पर रखने के लिए वह नीचे गिर जाता है।
तो सभी के आंखें शॉक्ड रह जाती है सन्नवि और आर्य का चेहरा देखकर।
आखिर ऐसा क्या है बच्चों के चेहरे पर जिसे देखकर सभी लोग शौक रह गए।
जानने के लिए पढ़ीए अगला चैप्टर।
प्लीज यार रिव्यू और कमेंट दे दो। 🤞🤞🙏🙏