Bandhan - 22 in Hindi Fiction Stories by Maya Hanchate books and stories PDF | बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 22

Featured Books
Categories
Share

बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 22

रीकैप

पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की किस तरह से सब मिलकर बातें करते हैं और सारे लेडिस किचन में एक दूसरे की हेल्प करते हैं ‌। शिवाय बच्चों को उठाकर उन्हें फ्रेश कर वा कर रेडी करता है।

कार्तिक और सन्नवी की मस्ती देखकर शिवाय को जलन होती है।

अब आगे 

जैसे ही बच्चे शिवाय के साथ नीचे आते हैं तो सब उन बच्चों को देखकर सब शॉक्ड और हैरान रह जाते हैं।

सबकी ऐसी नजरे देखकर शिवाय को और भी बेचैनी हो रही थी पर इस बेचैनी में शिवाय इस बार अकेला नहीं था। सबका ऐसा रिएक्शन देखकर कार्तिक को भी डर लग रहा था।

अंकिता जी के हाथों से जैसे ही प्लेट्स गिरते हैं सब लोग होश में आते हैं "अंकिता जी बोली आई एम सो सॉरी में बच्चों को इतना देखने में बिजी थी कि हाथों से प्लेट छूट गया।"

आई एम सो सॉरी बोलकर वह प्लेट उठाने लगती है ,तो खुशी जी  बोली तू रहने दे कोई और कर लेगा। इतना बोलकर वह सर्वेंट को बुलाती  है और वह  टूटे प्लेट्स को साफ करने के लिए कहती है। 

इशिता जी दूसरे प्लेट लाते हुए बोले चलिए अब आ जाइए। 

लेकिन डाइनिंग टेबल पर कोई भी नहीं आता जब वह पलट कर देखती हैं तो अभी भी सबका ध्यान बच्चों की तरफ है।

क्योंकि दोनों बच्चे लगा इतने प्यारे रहे हैं कि उनका मन बच्चों को देखने से भार ही नहीं रहा था। 

उनके ऐसे देखने से दोनों बच्चे डरते हैं और डर के मारे शिवाय के पीछे छुप जाते हैं। 

दोनों बच्चों को समझ नहीं आ रहा था कि सब उन्हें देखकर ऐसा रिएक्ट क्यों करें जैसे वह बच्चे ना होकर एलियन हो। 

सन्नवि अपना सर धीरे से शिवाय के पैरों में से निकलते हुए बोली आई नो की मैं और भाई बहुत ज्यादा क्यूट दिखाई रहे हैं पर (but don't look like that we are feeling shy)डॉन'टी लुक एट लाइक था हमें शर्म आ रही है। 

सन्नवि की बात सुनकर सभी लोग दहाड़े मार कर हंसने लगते हैं क्योंकि सन्नवि यह बात अपने तोतला आते हुए अंदाज में बड़े प्यार से बोल रही थी।

शिवाय भी बोल don't look at like them they are my kids,  they are not  alien kids. 

Stop looking like them. 

(वह मेरे बच्चे हैं एलियन के नहीं ऐसा देखना बंद करो)

जैसे ही सब शिवाय की बात सुन रहे तो उनका ध्यान शिवाय की तरफ जाता है।

शिवाय को देखकर सब लोग  एक दूसरे का मुंह देखते हैं  और जोर से हंसने लगते हैं।🤣🤣 

उन्हें इस तरह से देखकर शिवाय, कार्तिक और बच्चों को समझ नहीं आता कि वह लोग हंस क्यों रहे हैं। 

शिवाय गुस्से से पूछता है। आप लोग हंस क्यों रहे हो did I am looking like a joker why are you laughing at me. (क्या मैं आपको जोकर दिख रहा हूं ऐसे क्यों हंस रहे हो)।

तरुण ,वनराज ,शशांक तीनों एक साथ हाँ में गरदन  हिलाते हैं। 

यह सब इसलिए हंस रहे हैं कि शिवाय ने पिंक कलर का शर्ट पहना है जिस पर एक तरफ शिन-चैन का कार्टून है तो दूसरी तरफ डोरेमोन का इस वक्त शिवाय बहुत ही एडरेबल और फनी लग रहा था। क्योंकि आज तक किसी ने भी शिवाय को डार्क कलर के अलावा किसी और कपड़े में नहीं देखा है।

इन सबके बीच कोई और भी था, जिसके चेहरे पर ना हीं हंसी थी और ना ही कुछ भाव , बस था तो कुछ अजीब सा फीलींग या अजीब सी फीलिंग बहुत ही मिक्सड था। 

जैसे कोई बिछड़ हुआ मिला हो ,जैसे मरते हो को तिनका का सहारा मिलाओ जीने के लिए ।

जैसे बड़ी सी दुनिया में छोटा सा खुशी का पल मिला हो 



जी हां यह कोई और नहीं हमारी आरोही है जब से उसने आर्य और सन्नवी को देखा है , तब से उसके दिल में अजीब सी फीलिंग हो रही है। उसका दिल तो जोर-जोर से धड़क रहा था।

वह तो सिर्फ बच्चों को ही देख रही थी । 

तभी तरुण उसका हाथ पकड़ते हुए पूछता है क्या हुआ है तुम ऐसे क्या देख रही हो। 

आरोही अपना   सर ना में हिला देती है । वह क्या ही बोलती तरुण को क्योंकि उसे खुद समझ नहीं आ रहा था कि उसे हो क्या रहा है। बस वह धीरे-धीरे बच्चों की तरफ बढ़ जाती है। 

आरोही ऐसे जाते देखकर सभी लोग खामोश हो जाते हैं। 

आरोही धीरे धीरे बच्चों के पास जाती है और घुटनों के बल बैठकर उन्हें अपने सीने से लगाती है। 

और उनसे उनका नाम पूछती है 

पहले तो बच्चे आरोही को इस तरह आते देखकर और उन्हें गले लगातार देखकर कंफ्यूज हो रहते, पर जैसे वह उन्हें गले लगाती है।

आर्य और सन्नवि को एक अजीब सा अपनापन महसूस होता है और वह दोनों भी आरोही के पीठ पर अपने हाथ रख देते हैं।

कुछ देर तक आरोही उन्हें गले लगाती है फिर अलग होते हुए पूछतीं है क्या नाम है बच्चा आपका?। 

आर्य जो किसी से भी बात नहीं करता उसने आरोही को एक पल में जवाब दिया आर्य और से इस माय सिस्टर सन्नवी।

और व्हाट इस योर नेम? आर्य  यह बड़े ही प्यार से पूछता है। 

आरोही जवाब देती है आई एम आरोही ,योर डैड'एस फ्रेंड।

नाइस टू मीट यू मिस ब्यूटीफुल ,आर्य बोला।।  

जब सभी लोग आर्य की बात सुनकर हैरान रह जाते हैं क्योंकि जब से वह लोग अमेरिका से इंडिया आए तब से आर्य ने किसी से भी हां या ना के अलावा ज्यादा बात नहीं किया है।

पर आरोही से ऐसा प्यार से बातें करते देख।उन्हें    अच्छा भी लगता है और थोड़ा अजीब सा ,भी ऐसा क्यों है वही जाने। 

इन सब में तो मैं आपको बताना भूल गई की बैकग्राउंड सॉन्ग भी है ( जिसे ज़िन्दगी ढूंढ रही है

जिसे ज़िन्दगी ढूंढ रही है

क्या ये वो मक़ाम मेरा है

यहा चैन से बस रुक जाऊं

क्यों दिल ये मुझे कहता है

जज़्बात नए इस मिले हैं

जाने क्या असर ये हुआ है

इक आस मिली फिर मुझको

जो कुबूल किसी ने किया है

किसी शायर की गजल, जो दे रूह को सुकून के पल

कोई मुझको यूँ मिला है, जैसे बंजारे को घर

नाये मौसम की सेहर, या सर्द में दोपहर

कोई मुझको यूँ मिला है, जैसे बंजारे को घर)।

तभी खुशी जी बोलती है ।अब बहुत हो गया इंट्रोडक्शन चलो सब जन, नाश्ते के लिए बैठ जाते हैं ।पहले ही बहुत देर हो चुका है और भी होगा बाद में बातें करना सब इतना बोलकर सब नाश्ते के लिए बैठ जाते हैं। 

कपाड़िया हाउस 

कपाड़िया हाउस में शेखर जी मोहिनी जी को रेडी कर कर बाहर लाते हैं ।उन्हें अच्छे से साड़ी पहनाते हैं और उनका थोड़ा सा मेकप करते हैं। 

उन्हें बड़े प्यार से चूड़ियां पहनाते हैं ।गले में मंगलसूत्र और एक सोने का हर जिस पर बारीक बारीक डायमंड वर्क हुआ है कानों में झुमके पहनते हैं माथे पर बिंदी लगाते हैं। इस वक्त उने देखकर यह कोई भी नहीं कह सकता था कि यह वही इंसान है जो कल रात हैवानियत की हद पार कर चुका था।

इस वक्त शेखर जी के चेहरे पर स्माइल दिखाई दे रही थी पर दूसरी तरफ मोहिनी की चेहरे पर दर्द दिखाई दे रहा है क्योंकि वह सब इस वक्त मोहिनी जी को तैयार करने के साथ-साथ उन्हें चोट भी पहुंचा रहे थे।

जैसे ही वह लोग तैयार होते हैं तो वह हाल से बाहर आते हैं और एक सर्वेंट को नष्ट लगाने के लिए बोलते हैं। 

सर्वेंट भी डर के मारे चुपचाप से नाश्ता लगा देता है 

पर मोहिनी जी नाश्ता नहीं खा रही थी क्योंकि बाथरूम में नहाते वक्त शेखर जी ने उनका हाथ बहुत जोर से मरोड़ दिया और ऊपर से उन्होंने चूड़ियां पहने वक्त उनके हाथों में कान छुबा दिया है।





आखिर क्यों मोहिनी जी सहरी है शेखर जी का अत्याचार। 

क्यों आरोही को हो रही है यह अजब सी  फीलिंग। 

स्पॉइल अलर्ट 

जल्दी पता चलेगा बच्चों की मां कौन है। 

जाने के लिए  पढ़िए अगला चैप्टर।
आर लाइक और कमेंट कर दो......
और हां रिव्यू देना मत भूलना।