Adakaar - 7 in Hindi Crime Stories by Amir Ali Daredia books and stories PDF | अदाकारा - 7

Featured Books
Categories
Share

अदाकारा - 7

अदाकारा 7*

    "जयसूर्या भाई। हमें क्या करना चाहिए?"

चूँकि कांस्टेबल जयसूर्या उनसे लगभग आठ साल बड़े थे,इसलिए बृजेश को उनकी सलाह मानना ही उचित लगा। बृजेशने जयसूर्या को एक तरफ़ ले जाकर पूछा।

जयसूर्या ने सही सलाह दी और कहा।

"सर।जैसे शर्मिला मैडम आपकी पसंदीदा हैं, वैसे ही मेरी भी पसंदीदा हैं।हालाँकि,जब से आप ड्यूटी पर आए हैं,आपको एक भी ऐसा केस नहीं मिला हे जिससे आपको प्रसिद्धि और पदोन्नति मिले।इसलिए,मैं चाहूँगा कि आप इस अवसर का लाभ उठाएँ।इससे ना केवल आपको प्रसिद्धि मिलेगी साथमे आपका नाम भी होगा और तरक्की भी पक्की होगी।”
कुछ सोचने के बाद बृजेश बोला।

"हा ये तो ठीक है।लेकिन इस बेचारी का केरियर खत्म हो जाएगा।"

ब्रजेश के शब्दों मे अफ़सोस की लकीरें साफ़ साफ झलक रही थीं।

"वो तो है।लेकिन ऐसी गलत लत लगाने से पहले,क्या उसे अपने करियर के बारे में भी नहीं सोचना चाहिए था?"
जयसूर्या की बात सुनकर बृजेशने अपना सिर खुजाया।
"क्या करेंगे?"

बृजेश अभी भी असमंजस में था।

"उसके करियर के बारे में सोचने के बजाय, आपको अपने करियर के बारे में सोचना चाहिए,साहब।और हम ठहरे पुलिसवाले।हमें अपने परिवारों के प्रति भी सहानुभूति रखने की अनुमति नहीं है।"

जयसूर्या की हर बात सौ फीसदी सच थी। लेकिन जिस तरह शर्मिला बृजेश से लिपट गई थी।और जिस तरह उसने दोनों हाथों को जोड़कर उससे बीनती की थी।इस वजह से बृजेश के मन में शर्मिला के प्रति एक कोमल भावना पहले ही जन्म ले चुकी थी।इसलिए वह कोई भी फैसला लेने से हिचकिचा रहा था। बृजेश को चुपचाप सोचते हुए देखकर जयसूर्या ने पूछा।

"आप क्या सोचते हैं,सर?"

बृजेशने सीने में गहरी साँस लेते हुए कहा।

"मैं चाहता हूँ कि शर्मिला को एक मौका दिया जाए।"

"आपकी मर्ज़ी,साहब। लेकिन?"

जयसूर्याने यहाँ लेकिन कहकर लेकिन पर प्रश्नचिह्न लगा दिया।ओर वह रुक गया।बृजेश को यह लेकिन समझ नहीं आया,इसलिए उसने पूछा।

"लेकिन क्या?"

"मैडम से एक वादा लो।"

"कैसा वादा?"

"कि वह भविष्य में कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं करेगी।"

"ओह।हाँ।यह सच है।लेकिन शर्मिला से वादा लेने से पहले,आपको भी एक वादा करना होगा मुझसे जयसूर्या भाई।"

बृजेश की बात सुनकर जयसूर्या चौंक गए।

"मुझे क्या वादा करना है?"

जवाब में,बृजेशने जयसूर्या के दोनों हाथ पकड़ लिए और भावुक स्वर में बोला।

"वो यह कि आप किसी को भी इस केस के बारे में नहीं बताएँगे जो हम शर्मिला के खिलाफ रफा दफा करने जा रहे हे।"

"अरे।ये आप क्या कह रहे हैं,सर?क्या आपको मुझ पर भरोसा नहीं है?"

"मेरे कहने मतलब ये नहीं था भाई।"

"सर।आप एक महिला की मदद कर रहे हैं। और मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखाई देता।इसलिए मैं आपके साथ ही हूँ। आपबिलकुल चिंता मत कीजिए।"

जब जयसूर्या ने बृजेश को चिंता न करने का आश्वासन दिया तो उसे राहत मिली।तो वह फिरसे शर्मिला के बगल में आकर बैठ गया, जो पुलिस वेन में बैठी हुई थीं।

शर्मिला ने अपनी नम आँखें बृजेश के चेहरे पर टिकाइ।उसका दिल अब भी डर की वजह से ज़ोर-ज़ोर से धड़क रहा था,वो सोच रही थी कि इस इंस्पेक्टरने आखि़र क्या फ़ैसला लिया होगा। बृजेश कुछ देर तक शर्मिला के खूबसूरत चेहरे को देखता रहा।शर्मिला का दिल ऐसे धड़क रहा था मानो बृजेश की आँखों के तीर उसके हृदय को चीर रहे हो।

"क्या...क्या सोचा,अफ़सर?"

बृजेशने शांत स्वर में उत्तर दिया।

"शर्मिला जी।अगर आप मुझसे एक वादा करे, तो मैं आपको एक मौका देने को तैयार हूँ।"

बृजेश के मुँह से ये शब्द सुनकर शर्मिला के शरीर में खुशी की लहर सी दौड़ गई।खुशी से उछलते हुए उसने एक बार फिर बृजेश को गले लगा लिया।

"ओह।शुक्रिया। शुक्रिया।अफ़सर।मैं आपकी इस मेहरबानी को कभी नहीं भूलूँगी।"

और शर्मिला के फिर से गले लगने से बृजेश की धड़कनें तेज़ हो गईं।और इस बार,चूँकि जयसूर्या भी पुलिस वैन के बाहर खड़े थे,वह खुद पर काबू नहीं रख पाए। उनके दोनों हाथ अपने आप शर्मिला की पीठ पर लिपट गए। और उसके होंठ शर्मिला की गर्दन पर धीरे धीरे फिरने लगे।शर्मिलाने भी अपनी गर्दन पर बृजेश के होंठों का स्पर्श महसूस किया।ओर मानो वह बृजेश की बाहों में पिघलने लगी।

 लेकिन तुरंत उसे एहसास हुआ कि वह इस समय कहाँ और किस स्थिति में है। इसलिए उसने अपना शरीर बृजेश से अलग किया और छुईमुई के पौधे की तरह वह सिकुड़ गई।
अपने आप को स्वस्थ करते हुए उसने पूछा।

   "वादा?कैसा वादा?"

   "वो यह कि तुम फिर कभी ड्रग्स को हाथ नहीं लगाओगी।"

   "ज़रूर ऑफिसर।मैं वादा करता हूँ कि आज के बाद मैं ड्रग्स की तरफ़ कभी देखूँगी भी नहीं।"

   "राइट!और यह तुम्हारे शरीर और केरियर, दोनों के लिए अच्छा है।"

   "तुम सही कह रहे हो ऑफिसर।"

   "और मेरा नाम बृजेश है,ऑफिसर नहीं।"

   "मैं तुम्हें अबसे बृजेश ही कहूँगी।ठीक है ऑफिसर।"

(क्या शर्मिला अपना वादा निभा पाएगी?क्या जयसूर्या शर्मिला से मिले इस ड्रग्स की बात छुपा पाएगा,,?पढ़ते रहिए अदाकारा*)