साहिल और सिमरन के rumours इतने फैल गए थे कि ईशान को यह पता करते बिल्कुल देर नही लगी, कि साहिल का एड्रेस क्या है। जैसे ही ईशान को साहिल के बारे में पता लगा, तो उसे वो सिमरन के लिए ठीक ही लग रहा था। ईशान मन में सोचता है कि, चलो दिखने में तो इतना बुरा नही है, और कंपनी की रेपुटेशन भी अच्छी है इसकी! ऊपर से मैने भी सुना है कि यह एक अच्छा इंसान है, फिर भी देखना तो पड़ेगा कि जैसा इसके बारे में सुना है, ये सच में वैसा है भी या नही! और वो पहुंच जाता है सीधा उसके घर पर; ईशान जैसे ही साहिल के घर में जाने लगता है वहां का वॉचमैन उसे रोक देता है।
वॉचमैन - अरे, कहां घुसे चले जा रहे हो?
ईशान - मेरा छोड़ो, लेकिन अगर इस घर के लोगो को पता चला गया ना कि तुमने मुझे अंदर आने से रोककर इस तरह से बात की है, तो तुम्हारी नौकरी तो गई बेटा! इसलिए मेरे अंदर जाने की नही, बल्कि अपनी नौकरी की चिंता करो तुम अभी।
यह सुनते ही वॉचमैन थोड़ा डर जाता है, और समझता है कि ईशान सच में खास है इस घर के लिए! तो वो उसे अंदर जाने से नही रोकता है। और ईशान तो था ही स्मार्ट, उसकी trick काम आ गई और वो सीधा साहिल के घर के अंदर चला गया। और जाते ही बोलने लगता है;
ईशान - सिमरन दीदी, कहां हो आप? हेलो, कोई है यहां पर मेरी बात सुनने वाला?
सिमरन अपने कमरे में बाथरूम में थी और नहा रही थी। तो उसे ईशान की आवाज नही सुनाई दे रही थी। लेकिन तानिया अपने कमरे में ही थी तो एक अनजान शख्स की आवाज सुनकर कमरे से बाहर देखने आती है कि कौन है जो इस तरह से चिल्लाते हुए हमारे घर में चला आ रहा है। और वो साइड से अपने कमरे से निकलकर आती है।
और ईशान ऊपर देखते हुए अंदर की तरफ चलता ही जा रहा था कि तानिया से टकरा जाता है। वो संभलने ही लगता है कि तभी उसकी नजर तानिया के चेहरे पर जाती है,और तानिया को एक झलक देखते ही, वो उसे देखता ही रह जाता है। ईशान गिरने से संभलने वाला होता है कि तानिया को देखकर उसका ध्यान संभलने से हट जाता है और वो गिर जाता है।
तानिया तो उसे देखते हुए ही आ रही थी और पास आकर पूछने वाली थी कि वो कौन है? लेकिन उसे क्या पता था कि सामने वाला इंसान बिना देखे चलता ही जायेगा और रुकेगा ही नही! तानिया ने खुद को तो संभाल लिया गिरने से, लेकिन उसने ईशान की कोई मदद नही की, करे भी क्यों? आखिर है तो अनजान ही ना! और ईशान खुद ही उठ जाता है। पर तानिया उसे गिरते हुए देखती है तो पूछती है कि ;
तानिया - तुम ठीक तो हो ना? लगी तो नही ज्यादा और तुम गिरे कैसे? तुम तो संभल गए थे। पहली बात तो ये कि तुम सामने देखकर नही चल सकते हो क्या? और ऐसे कैसे अंजान होकर हमारे घर में घुसे चले आ रहे हो!
( तानिया बोले जा रही थी और ईशान बस उसे देखता ही जा रहा था। ईशान खो ही गया उसके चेहरे में और उसकी खूबसूरती में! तानिया बोले जा रही थी लेकिन हमारे ईशान के बैकग्राउंड में तो वायलिन बज रहे थे। )
तानिया देखती है कि वो बोले जा रही है लेकिन ये सामने वाला इंसान तो कोई रिस्पॉन्स ही नही कर रहा है। तो वो ईशान के चेहरे के सामने चुटकी बजाती है और पूछती है कि;
तानिया - हेलो मिस्टर, सुन भी रहे हो क्या तुम? हम पूछ रहे है तुमसे कुछ, और तुम हो कि कोई रिस्पॉन्स ही नही दे रहे हो। कही पागल वागल हो क्या तुम? तानिया ने थोड़ा सीरियस होते हुए पूछा क्योंकि उसे सच में ईशान की हरकते अजीब लग रही थी।
तानिया की चुटकी से ईशान रियलिटी में आता है और संभलते हुए बोलता है कि ;
ईशान - हां, मतलब नही, एक्चुअली हां,......मतलब नही, मैं पागल नही हुं। फाइनली ईशान थोड़ा सा बोल पाया तानिया के सामने। उसे समझ ही नही आ रहा था कि वो क्या बोले! पहली बार ईशान के साथ ऐसी सिचुएशन हुई थी कि वो किसी के सामने बोलने से घबराए!
अब तो तानिया को और भी अजीब लगने लगा, फिर भी उसने पूछा कि;
तानिया - अच्छा, वो सब छोड़ो, और ये बताओ कि तुम कौन हो और बार बार सिमरन को क्यों बुला रहे थे? और तुम्हे अंदर किसने आने दिया?
तभी ईशान को याद आता है कि वो तो यहां पर सिमरन को मिलने आया था तो वो पूछता है कि;
ईशान - आप मेरे बारे में बाद में पूछिए और पहले सिमरन दीदी को बुलाइए जल्दी से! मुझे मिलना है उनसे। उसने थोड़ा सीरियस होते हुए कहा।
तानिया - पर तुम सिमरन को कैसे जानते हो? तुम क्या उसके भाई हो? तानिया ने थोड़ा सोचते हुए कहा।
ईशान - हां, मैं उनका छोटा भाई हुं, और मुझे उनसे अभी के अभी मिलना है। आप प्लीज उन्हे बुला दीजिए।
तानिया - नही, सिमरन यहां नही है। उसने थोड़ा गुस्से में बोला तो ईशान भी समझ गया कि वो झूठ बोल रही है।
ईशान - देखिए, आप जो भी है प्लीज मुझे अपनी बहन से मिलने दीजिए। और सिमरन दीदी जहां पर भी है, उन्हे बुला लीजिए।
तानिया कुछ बोलती उससे पहले ही सिमरन आ जाती है और ईशान को देखते ही एक बार तो खुश होकर जल्दी से सीढ़ियां उतरकर उससे गले मिलने आती है,लेकिन जैसे ही वो गले मिलने वाली होती है कि उसे कुछ याद आता है और वो मायूस होकर पीछे हट जाती है।
क्रमशः
स्पेशल नोट: हमारी स्टोरी में ईशान और तानिया की लव स्टोरी भी चलने वाली है, यह तो आप सभी को पता चल ही गया होगा। और उनकी age में काफी डिफरेंस होगा, यह भी जान लिया होगा आपने! तो अगर आपमें से कोई age gape love स्टोरी को नही मानता हो, और ऐसी कहानी नही पढ़ना चाहता हो,तो हमारी कहानी पढ़ना छोड़ सकते है। और अपने विचार हमे कॉमेंट सेक्शन में बता सकते है।