(लीवा अपार्टमेंट)
एक बाइक लिवा अपार्टमेंट के मेन गेट के अंदर आकर रूकी।
बाइक में सवार बंदे ने सिंघम के स्टाइल में बाइक पार्क की और नीचे उतर कर उसने अपने सिर से हेल्मेट उतारा और बाइक के मिर्न में अपने बाल संवारने लगा।
बिलकुल रितिक रोशन की तरह,,,
"कृषि कमलस्वाह" उम्र 24 अपनी तारीफ करते नही थकता,,, कनंत और इसका दिमाग 90% सेम है,,,लेकिन है ये थोड़े बुद्धू,,,चुगली करने में एक्सपर्ट,,,इन खूबियों के साथ बंदा हैंडसम और गुड लुकिंग की दुकान ।
कृषि अपने बालो में हाथ फेरते हुए खुद से ही चहकते हुए बोला "क्या बात है यार कृषि कमलस्वाह,,, आज तो,,तू कमल की तरह खिल रहा है"
"लेकिन बेटा जरा संभल कर,,,कही कमल की तरह सूखकर तुम भी ना मुरझा जाओ"
वो खुद की ही तारीफ कर रहा था की किसी ने उसकी तारीफ की पुल ही बांध दी।
उसने पीछे मुडकर देखा
एक आदमी अपना दाए हाथ से डंडा घुमाते हुए खड़ा था।
ये लिवा अपार्टमेंट का वॉचमैन है।
इसका काम वॉचमैन का कम और दूसरो को खिल्ली उड़ाना ज्यादा है।
इसका कोई परिवार नही दिल के बहुत अच्छे हैं पर जैसे दिखते है वैसे है नहीं।
अपने चेहरे की बुराई सुन कृषि झल्ला उठा "अबे कामपाल तेरे पास दूसरा कोई
काम नहीं है क्या,,,?जो यहां मेरे हैंडसम चहेरे और पवित्र नाम पर अशुभता फैलाने आ गया"
उसने उसे सवालिया नजरो से देखा। क्योंकि कामपाल उसे ऊपर से नीचे तक घूरे जा रहा था।
" अब ऐसे छिछोरे की तरह क्या घूर रहा,,,? ब्याह रचानी हैं क्या मेरे साथ,,,?
उसने गुस्से में दात पिस्ते हुए कहा।
"न नही,,,वो,,वो,,,म,,मैं,," कृषि की बात सुनकर वॉचमैन हड़बड़ाते हुए बोला।
वो आगे बोलने ही वाला था की,, कृषि बीच में ही उसे बोला "तुझे यहां काम पर रखा गया है,,,वो,,मै,,वो,,मै,,करने के लिए नही जा,,जाकर अपना काम कर ना,,, क्यों आज मीटिंग के दिन मन्हूसियत फैला रहा है"
"अरे,,, साहब मैं मदत के लिए किसी को ढूंढ रहा था" उसने परेशान होकर कहा।
"अच्छा पर तुम तो यहां मुझे ताना देते हुए डंडा घुमा रहे थे,,, ऐसे कोन मदत मांगता है" उसने अपना एक आई ब्रो उचका कर कहा।
"साहब,,,मुझे मेरा डाट प्रसाद बाद में दे देना,,,अभी अंदर लिफ्ट की तरफ चलो जल्दी,,,जल्दी जल्दी जल्दी,,," इससे पहले की कृषि कुछ और बोलता,,, कामपाल भागते हुए अंदर चला गया।
"इसे क्या हो गया,,,ये तो ऐसे भागा जैसे लिफ्ट में इसकी पिछले जन्म की प्रेमिका फसी हुई हो,,, खैर देखते हैं अंदर चलकर"
वो खुद से ही बोला और आराम से अंदर की तरफ चल पड़ा।
अंदर पहुंचकर वो लिफ्ट की तरफ बढ़ा उसने देखा की कामपाल लिफ्ट को खोलने की जी जान लगा कर कोशिश कर रहा था वो उसके पास गया।
"क्या हुआ ऐसे क्यों बिहेव कर रहे हो,,,क्या किसी ने तुम्हारी अनारकली को लिफ्ट में चुनवा दिया है,,,?जो प्यार के दुःख में ऐसे फड़फड़ा रहे हो"
अब वो उसकी खिल्ली उड़ा रहा था इसे कहते है मौके पर चौका मारना,,,
कामपाल भी बेवकूफ नहीं था उसे सब समझ आ रहा था उसने कृषि को घूर कर देखा
और चिल्लाकर बोला,,,
" अरेरेरे,,,,साहब आप हमारी
खिल्ली बाद में उड़ाइएगा,,,पहले लिफ्ट के अंदर जो बंद हो गए हैं उन्हे बचाइए,,,कही आपके देरी के कारण बिचारे बिना टिकट पासपोर्ट लिए ऊपर ना टपक जाए,,, जल्दी कीजिए"
उसकी बात सुनकर कृषि आंखे फाड़ कर उसे देखने लगा उसे उसपर बिलकुल भरोसा नहीं हो रहा था।
क्योंकि पहले भी बहुत बार कामपाल ने उसे ऐसे ही बेवकूफ बनाया था।
कामपाल की यही तो एक बुरी आदत थी दूसरो को बेवकूफ बना कर उनकी खिल्ली
उड़ाना वो उसका यकीन करे या ना करे यही सब सोच रहा था।
की अचानक लिफ्ट से किसी की चिल्लाने की आवाजे आई अंदर से आवाज सुनकर वो चौक गया।
उसे यकीन हो गया की कमपाल सच कह रहा था वो सोच रहा था की कोन हो सकता हैं अंदर तभी,,,,
"यही पास में जो टपरी है,,,हम वहा चाय नाश्ता करने गए थे,,,और जब आधे घंटे बाद वापस आए तो देखा की पूरे अपार्टमेंट की लाइट गुल हो गई है,,, हम मीटर चेक करने जा ही रहे थे,,,जब हम लिफ्ट के पास से
गुजरे तो अंदर से अजीब अजीब सी आवाजें
सुनकर ठिठक गए,,,मानो अंदर चूहा बिल्ली का
महाभारत युद्ध चल रहा हो,,,"
"तो तुमने अभी तक बिजली चेक किया भी है या नहीं,,,या फिर मेरे आने तक यही खड़े खड़े लिफ्ट से कान लगाकर चूहे बिल्ली का महाभारत युद्ध सुन रहे थे,,," कृषि उसे तिरछी नजरों से घूरते हुए बोला।
उसके ऐसे घूरने से कामपाल हड़बड़ा गया जैसे उसकी चोरी पकड़ी गई हो " वो,,,वो,,हम,, ह,, हम देखने की कोशिश कर रहे थे,,,की अंदर कोन फसा हुआ है"
वो हकलाते हुए बोला।
"तुम क्या कोई रोबोट हो,,,? जो बंद लिफ्ट के आर पार देख सकते हो" कृषि ने फाटक से सवाल किया।
और मीटर चेक करने चला गया।
(लिफ्ट के अंदर)
" तुम,,,इडियट,,, डफर,,कंकड़ चूड़े,,कही के,,ये सब तुम्हारी वजह से हुआ है,,,
क्या हुआ होगा लिफ्ट के अंदर,,,?😅 अब क्या कर दिया होगा कृषभ ने,,,?😱क्या होगा जब खुलेगा लिफ्ट,,,? जानने के लिए बने रहे स्टोरी के साथ,,,,
🙏🙏🤗सॉरी मेरे प्यारे नन्हे मुन्ने पढ़ाकुओ अगर पार्ट छोटा लगे तो,,अगला पार्ट जल्दी अपलोड करूंगी। 🥰🥰🥰 तब तक ये पार्ट पढ़कर जरूर बताइएगा की कैसा है।
और कैसा लगा हमारा तीसरा जासूस हीरो 😎😁???