तुम सच कह रहे थे।समर ,आदित्य मेरे साथ सिर्फ टाइम पास कर रहा था, और अब मै उसे हमेशा के लिए छोड़कर तुम्हारे पास आना चाहती हूं…
तुम सच कह रही हो आरोही, मै बहुत खुश हूं तुम्हारे इस डिसिजन से, मै तुम्हे आदित्य से ज्यादा खुश रखूंगा। “वो आरोही को जबरदस्ती हग करते हुए बोला”
फिर आचानक एक दिन आदित्य का फोन आया,
मै तुमसे मिलना चाहता हूं।
पर अब मै तुमसे कभी मिलना भी चाहती,
बस एक बार…. “आदित्य ने कहा”
ओके ।
मै तुमसे शादी करना चाहता हूं,
तुमने अपने घर वालो को मना लिया??
नही आरु, पर अब मै तुमसे शादी करना चाहता हूं, हम सबसे छिपकर शादी करेगे और अपनी शादी को भी छिपाकर रखेगे…
पर क्यूं???इस शादी को सीक्रेट बनाकर रखने की क्या जरूरत है, “वो बोली”
जरूरत है आरोही, मै तुम्हे बाद मे बताऊंगा मैने सारी अरेंजमेंट कर ली है.. कल हम कोर्ट मैरिज कर रहे है,,
सच!! आरोही ने आदित्य को हग करते हुए कहा,, मै बहुत खुश हूं, आदि …
आय लव यू!!
अगले दिन दोनो ने सीक्रेट शादी कर ली,,
पर समर को ये बात कही से पता चल गई थी, और फिर उसने राजवीर के थ्रो आरोही को ब्लैकमेल करना शुरू किया,,
आरोही जानती थी, कि आदित्य ये कभी बर्दाश्त नही कर पायेगा,, कि आरोही ने उसे धोका दिया, वो आदित्य का भरोसा और दिल तोडना नही चाहती थी, और न ही उसके पास समर के खिलाफ सबूत थे, कि समर को आदित्य के सामने एक्सपोज कर सके…
इसलिए राजवीर के ब्लैकमेल करने पर आरोही सिर्फ पैसे दे रही थी, ताकि समर और आरोही का अफेयर आदित्य के सामने न आये…
Present Time ….
आरोही अब भी शांत बैठी थी,, वो श्योर थी कि समर ने ही आदित्य को मारा है, पर क्यूं?? ये सवाल उसका पीछा नही छोड रहा था,,
काश समर का प्लान मुझे पता चल जाता, वो मन ही मन बस यही सोच रही थी,,
उसने बैग से सामान निकालना शुरू किया, उसने सबसे पहले एक फाइल को हाथ मे उठाया,,
फाइल मे आदित्य के बिजनेस से रिलेटेड कुछ जरूरी कागज थे, आदित्य के कुछ इंपोर्टेड डाक्यूमेंट्स…
वो धीरे धीरे पन्नो को पलट रही थी, तभी उसके हाथ से एक डाक्यूमेंट नीचे गिरता है, वो उस डाक्यूमेंट को उठाने के लिए नीचे झुकती है,,
“जान्हवी आनाथ आश्रम”
नाम (Name): आरव सिंह…
जन्म तिथि / (Date of Birth / Age): _22 oct…
लिंग (Gender): लडका
जन्मस्थान (Place of Birth): Mumbai…
पिता का नाम (Father’s Name): आदित्य सिंह…
माता का नाम (Mother’s Name): मीरा चौहान…
3. प्रवेश का कारण: अभिभावक की मृत्यु….
ये तो आदित्य का आनाथ आश्रम है, जो आदित्य ने अपनी मां के नाम पर बनवाया था,,,
मतलब ये बिल्कुल सच है, कि आदित्य की शादी हो चुकी थी, और उसका बेटा भी था,,
पर आदित्य ने इसे आनाथ आश्रम मे क्यूं रखा?? क्या ये भी एक सीक्रेट मैरिज थी???
आरोही ने फटाफट पैनड्राइव लैपटॉप मे लगाई….
आरोही पैनड्राइव मे रखी हर चीज को बहुत ध्यान से देख रही थी,, अब सिर्फ एक ही तरीका था, आरोही के पास… अपने आप को सही साबित करने का,, शायद सारे सबूत पैनड्राइव मे थे…और आरोही सच के बहुत करीब थी,,
करीब एक घंटे बाद आरोही ने लैपटॉप से पैनड्राइव निकाली,
मतलब नेहा ,समर , राजवीर सब मिले हुए है..
पर नेहा वो तो मेरी बेस्ट फ्रेंड थी, उसने मुझे इतना बडा धोखा दिया,,
बाकी सबको तो मैं जानती हूं, पर ये जग्गा कौन है??
क्या यही है, असली मास्टरमाइंड??