( __/)( • . •)
( >💜💜💜 ओए होए मेरे यारो,
next ep में जल्दी जल्दी पधारो।💜💜💜
फिर फोन कट हो जाने के बाद मस्ती सिरियस एक्सप्रेशन लिए खुद से बोली "कोई तो सियाप्पा हुआ है जो मुझ से छिपाया जा रहा और मुझे ऐसा क्यू लगा कॉल पर की मैंने मनी की आहट सुनी,,, मेरा वहम तो बिलकुल नहीं है मैं अच्छे से महसूस कर सकती हू लेकिन है क्या ? है क्या जो मुझसे छुपाया जा रहा?"
इसी सोच में दीन अपनी गति से बीतते जा रहा था लेकिन मस्ती के लिए बोरियत और टेंशन की बैल गाड़ी की तरह धीरे धीरे बीत रहा था।
क्युकी दोस्तों को गए तीन हफ्ता होने को आ गया था लेकिन उनसे दो शब्द बात तक नहीं हुई।
ऊपर से राहुल जब से उसके घर से गया है तब से उसे मैसेज पर बात करने की कोशिश कर रहा जबकि मस्ती उसे कोई रिप्लाई नही कर रही थी।
"ये साला कलमुहा कुछ ज्यादा ही मैसेज नही मार रहा जब से आया है मेरी जिंदगी में,,साला पागल नाग की तरह कुंडली मारकर बैठा है,,मैसेज पर मैसेज मैसेज पर मैसेज" गुस्से से फूले हुए वो मैसेज ही डिलीट करती जा रही थी।
तभी फिर राहुल का मैसेज आया "मस्ती मुझसे बात क्यों नहीं कर रही ? नाराज हो क्या ? सॉरी यार प्लीज बात करो न"
मस्ती झल्लाते हुए मैसेज का रिप्लाई की "तुझे एक बार बोला ना बात नहीं करनी तो नही करनी फिर क्यू मेरे सिर पर चढ़ नाच रहा दफा होना बे,,," वो आगे मैसेज टाइप करती की राहुल कॉल कर दिया।
मस्ती गुस्से से तिलमिला कर "हअअ,,,मनीष तूने क्यू इस कलमूहे के फोन से मुझे कॉन्टेक्ट कियाआआ,,,कोई और नहीं मिला तुझे ह,,,"
फिर उसने राहुल का कॉल रिसीव किया और भड़कते हुए बोली "साले कलमुहे कुत्ते की औलाद तुझको एक बार में समझ नहीं आता की नही करनी मुझे तुझसे कोई बात फिर भी जबरदस्ती चिपक रहा? शर्म तो तुझमें है नही बची खुची थी वो भी बेच खाई क्या? रख फोन कुत्ते अगर अब मैसेज या कॉल किया ना तो इस बार तेरा खेल खत्म" पुरी बात एक सास में बोल खुद ही फोन कट कर दी और हाफ्ते हुए लेट गई।
"मनीईईई,,, काश,,काश उस दिन तूने किसी भिखारी के फोन से मुझसे कॉन्टेक्ट किया होता तो आज इस कलमुहे को न झेलना पड़ता,,,," मस्ती उस दिन में खो गई जब पहली बार मनीष से Ludo गेम खेलते हुए मिली थी और दोनो दोस्त बने थे।
फ्लैश बैक
मस्ती उस समय सिर्फ 15 साल की थी और इंटरनेट की दुनिया से अनजान और नादान भी इसी नादानी में उसने मनीष को no दे दिया।
और जब बाद में उसे फ़ोन पर ही एक वीडियो से पता चला की ऐसे ही किसी अनजान को no नहीं देना चाहिए तो उसे डर लगने लगा और इसी डर के कारण उसने मनीष से बात करना बंद करना चाहा और मनीष के साथ बड़े गुस्सेल भाई की झूठी कहानी रचने लगी।
मस्ती व्हाट्सएप पर मनीष को मैसेज की "मनीष अगर मेरे बड़े भाई को पता चल गया ना मैं एक लड़के से बात कर रही तो मेरा फोन चलाना ही बंद ऊपर से पिटेगा वो अलग"
उसका मैसेज देख मनीष रिप्लाई किया "नही मैं ऐसा नहीं होने दूंगा तुम कॉल पर बात कराना भाई से मैं उनको समझा दूंगा चिंता मत करो "
मस्ती फट से मैसेज का रिप्लाई की "कॉल नही कर सकती क्युकी इस फोन में कुछ खराबी है बराबर आवाज नही आती"
तो मनीष ने कहा "अच्छा कोई बात नही मैसेज में ही बात करा देना फिर,,अभी है क्या भाई"
मस्ती हड़बड़ाई हुई रिप्लाई की "ह,,मतलब नही अभी जॉब गया है"
मनीष जवाब में "कोई बात नहीं फिर कभी"
मस्ती बात खत्म करते हुए "Hmm ok by"
मनीष भी उसके by का जवाब दिया "By ध्यान रखना अपना"
फिर रात को मस्ती Ludo गेम खेल रही थी की मनीष का मैसेज आया।
मस्ती फिर डर गई और ना जाने क्या सूझा की वो खुद अपना बड़ा भाई बन उसके मैसेज का रिप्लाई करने लगी।
मनीष का मैसेज "तुम ठीक हो ना भाई ने मारा तो नही ?"
मस्ती का बड़ा भाई "मै उसका बड़ा भाई हु तू कौन?"
मनीष ने जवाब दिया "मस्ती का दोस्त मनीष"
मस्ती बड़ा भाई बने "मै अच्छे से जानता हु तुम जैसे लड़को को दोस्ती के नाम पर सिर्फ फायदा उठाना जानते हो"
मनीष जवाब दिया "मै उन लड़कों में नहीं हू भाई सच्ची"
मस्ती फिर वैसे ही मैसेज की "देख तू उससे बात करना बंद कर उसे वैसे ही फोन की ज्यादा समझ नहीं,, बच्ची है नादान है उसके जिद के चलते अपना फ़ोन दे देता हु लेकिन मैं उसका बड़ा भाई हु उसका अच्छा बुरा जानता हु"
"हा भाई आप सही हो पर भाई मेरी बात,,,," मनीष आगे मैसेज टाइप करता की
मस्ती अपनी रोल में ही फास्ट रिप्लाई की "हेलो मनीष सॉरी मैं फोन लिए लेटी थी की भाई ने अचानक फोन छीन लिया और मैं लपकती रह गई"
"Oooh कोई ना तुम ठीक हो ना?" मनीष ने सवाल किया।
मस्ती ने जवाब दिया "Hmm,,उनकी बात का बुरा लगा हो तो सॉरी यार वो थोड़ा गुस्सेल और सख्त है पर अच्छा है "
" Hm सही कहा तुमने,,,अभी रखता हु मम्मी बुला रही by" मनीष by बोल दिया।
तो मस्ती भी "By by" टाइप कर दी।
अगले दिन
मस्ती फोन में यू ट्यूब पर BTS का शॉर्ट वीडियो देख रही थी की whstspp पर मनीष का मैसेज आया "hi मस्ती good morning"
मैसेज देख वो फिर डर गई और खुद को साइड रख खुद का भाई बन कर मैसेज का रिप्लाई की "good morning की ऐसी की तैसी मस्ती अभी रोने में व्यस्त हैं"
मनीष घबराते हुए मैसेज किया "क्याया? क्यू रो रही ?"
मस्ती का बड़ा भाई "मैने मारा एक झापड़,,तेरे साथ बात करने के लिए जुबान लड़ा रही थी अपने बड़े भाई के साथ और तुझे बोला था न दुबारा उससे बात मत करना अब किया ना तो,,,"
मनीष फास्ट मैसेज करते हुए "नही नही भाई ऐसा मत करो उसे मत मारना हम सिर्फ दोस्त हैं प्लीज़ उसे मत रुलाओ मै दुबारा कोई मैसेज नही करूंगा पक्का,,बस तुम उसे कुछ मत करना प्लीज"
मस्ती बड़ा भाई बन मैसेज कर "ठीक है अपनी बात पर कायम रहना by"
फिर इस आखिरी मैसेज के बाद पूरे चार साल बाद दोनो फिर मिले व्हाट्सएप पर ही,,मनीष का फोन खराब हो गया था तो उसने उसे रिपेयर कराने वाले के पास छोड़ दिया।
और मनीष मस्ती को भुला ही नही पाया था वही मस्ती के जहन से भी उसकी याद नहीं निकली थी भले ही धुंधली सी हो गई थी पर मिटी नही थी।
मनीष ने अपने बेस्ट फ्रेंड बचपन के दोस्त राहुल के फोन से मस्ती से कॉन्टेक्ट किया और किस्मत से कॉन्टेक्ट सही लगा।
( __/)
( • . •)
( >💜💜💜 आगे क्या होगा ? जानेंगे हम next ep में मिलते हैं जल्द ही 💜💜💜