Hey, I am on Matrubharti!

कुछ आवाजें कानों में गुजती रहती हैं
कुछ है जो पास नहीं है
कुछ है जो खो गया है
कुछ है हमारे अंदर
जिसने प्यार को मार दिया है

Read More

मन भर कर रो लिया हूँ
मन भर कर नहीं रोया
मन भर ज़िंदगी को देखा हैं
मन भर ज़िंदगी ने गिराया हैं
मन भर तुमको प्यार किया
तुमको ये ज़िन्दगी पा न सकी
मन भर मेरा सपना
मन मसोज कर रह गया
मन के अंदर क्या चलता हैं
मन करता है कि अब
चाँद पर झूला झूल लेना चाहिए

Read More

जब अंदर गुस्सा और नफरत भरी पड़ी हो तो इंसान का डर चला जाता हैं

वह जब भी पास आते हैं
हम दूर चले जाते हैं
हम अपने पिता से जाने क्यूँ
घबराते हैं
ऐसा नहीं कि प्यार नहीं है
प्यार तो बहुत हैं
पिता का बच्चे से बच्चे का पिता से
बस दोनों को जताने में डर लगता हैं

Read More

जिंदगी को जिंदगी जैसा बनने में सालों लग जाते हैं। दोस्ती, प्यार, रिश्ते, परिवार, माँ-बाप, भाई-बहन, दु:ख, सुख, हँसी, खुशी, रोना, उदास होना, खेलना कितना कुछ होता हैं, जिंदगी में। मगर जब मौत आती हैं तो जिंदगी कितनी छोटी हो जाती हैं-एकदम से। मौत आती हैं और जिंदगी को लेकर चले जाती हैं। मौत कुछ नहीं देती, जिंदगी बहुत कुछ देती हैं । मैं डर जाता हूँ जब कोई छोटी उम्र में ही जिंदगी जैसी जिंदगी को छोड़ जाते हैं।

Read More

दु:ख, सुख, प्यार, रोना, हँसना, भावनाएँ इनका होना महसूस होता हैं। इन्हें परिभाषित नहीं किया जा सकता।

कितना दु:खद होता होगा जब बच्चा अपना बचपन खुद मरते देखता होगा

एक रात जैसी रात है
एक दिन के जैसा दिन है
एक बात की बात है
बात से पूछो
क्या बात है?

मिट्टी का घड़ा है
मिट्टी का चाँद है?
चाँद के पीछे कौन छुपा है?
हम सब के अंदर खुदा छुपा है

घास काटने वाली दराती
गला काटने वाली दराती
दराती को पकड़ने वाले हाथ
हाथ के पीछे वाले हाथ
हाथ से हाथ पकड़ो तो
मिलता हैं साथ
साथ के लिए हाथ की जरुरत तो नहीं?

नहीं-नहीं ऐसी कोई बात नहीं
मेरा बस दिमाग ठीक नहीं
मुझे याद है वक्त 'ठीक वक्त'
जब वक्त ठीक था नहीं

Read More

बहुत बुरा हुआ था
मैंने एक कुत्ता पाला था
मैं घर का सबसे छोटा था
घरवालों को कुत्ते पसंद नहीं थे
वह उसे खाना नहीं दिया करते थे
वह भूख से मर गया
और मैं
मैं अब बड़ा हो गया हूँ
मैं खाना खा रहा हूँ

Read More

मुझे सपने आते हैं। मैं सपने नहीं देखना चाहता, फिर भी मुझे सपने आते हैं। मुझे लगता है, ये जिंदगी जिसे मैं जी रहा हूँ, यह भी एक सपना हैं। एक ऐसा सपना जिसे मैं देखना ही नहीं चाहता हूँ। जिस सपने में दु:ख ज़्यादा, सुख कम होते हैं। और फिर एक दिन यह सपना देखते-देखते मेरी नींद टूट जाएगी। तब मुझे लगेगा कि ये तो एक सपना था और मैं चैन की साँस लूँगा। जो लोग मेरी जिंदगी में होंगे उनसे कहूंगा, "अरे ये तो सपना था!" और ऐसा कहते ही मैं वापस से नींद की दुनिया में गुम हो जाऊँगा। फिर वापस से मुझे डर लगने लगेगा। मैं डरुँगा, रोऊँगा, हँसुंगा और भी बहुत कुछ करुँगा। बस इस सपने जैसी दुनिया से छुटकारा पाना चाहूँगा। इस सपने जैसी दुनिया को जीते-जीते एक दिन मैं इस सपने जैसी दुनिया के अन्त के करीब पहुँच जाऊँगा। दूसरे मायने में कहा जाए तो मृत्यु के समीप। जिन लोगों के साथ मैं इस सपने जैसी दुनिया में अभी तक जीता आ रहा हूँगा, उन लोगों को उसी सपने जैसी दुनिया में छोड़कर मैं कहीं आगे बड़ जाऊँगा। किसी नई दुनिया में। उस नई दुनिया के होने को खोजने में खुद को भूला दूँगा। भूला दूँगा उन लोगों को जो अभी तक मेरे साथ उस सपने जैसी दुनिया में जीते आ रहे थें। फिर मुझे एक दिन अचानक से याद आएगा, उस नई दुनिया में कि मैं बहुत से लोगों को पीछे छोड़ आया हूँ। फिर उन सभी लोगों का इंतजार करूँगा जिन्हें मैं पीछे छोड़ आया था। और एक दिन वह सब लोग भी इस नयी दुनिया में आ जाएंगे। किसी ना किसी को पीछे छोड़कर।

Read More