जिंदगी को जिंदगी जैसा बनने में सालों लग जाते हैं। दोस्ती, प्यार, रिश्ते, परिवार, माँ-बाप, भाई-बहन, दु:ख, सुख, हँसी, खुशी, रोना, उदास होना, खेलना कितना कुछ होता हैं, जिंदगी में। मगर जब मौत आती हैं तो जिंदगी कितनी छोटी हो जाती हैं-एकदम से। मौत आती हैं और जिंदगी को लेकर चले जाती हैं। मौत कुछ नहीं देती, जिंदगी बहुत कुछ देती हैं । मैं डर जाता हूँ जब कोई छोटी उम्र में ही जिंदगी जैसी जिंदगी को छोड़ जाते हैं।