एक रात जैसी रात है
एक दिन के जैसा दिन है
एक बात की बात है
बात से पूछो
क्या बात है?
मिट्टी का घड़ा है
मिट्टी का चाँद है?
चाँद के पीछे कौन छुपा है?
हम सब के अंदर खुदा छुपा है
घास काटने वाली दराती
गला काटने वाली दराती
दराती को पकड़ने वाले हाथ
हाथ के पीछे वाले हाथ
हाथ से हाथ पकड़ो तो
मिलता हैं साथ
साथ के लिए हाथ की जरुरत तो नहीं?
नहीं-नहीं ऐसी कोई बात नहीं
मेरा बस दिमाग ठीक नहीं
मुझे याद है वक्त 'ठीक वक्त'
जब वक्त ठीक था नहीं