#100 शब्द कहानी
***************
असहाय प्रेम
****************
राज अपने ऑफिस की कुलीग पिंकी को बहुत चाहता था, पर कभी अपने दिल की बात कह न पाया! पिंकी एक उदास मासूम सी लड़की, सादे हल्के रंग के कपड़े पहने रखती ! इस बार होली पर राज ने निर्णय लिया कि वो पिंकी को प्रोपोस करेगा! गुलाल लिए मुस्कुराता वह ऑफिस की ओर गया, सामने से पिंकी आते हुए फ़िसलकर गिर गयी, लाल रंग से रंगी, बिन कुछ कहे भाग गयी! तभी एक आवाज आई, “राज,कोई फ़ायदा नहीं झूठे सपनों के पीछे दौड़ने का,पिंकी विधवा है,अगले माह उसके देवर से उसकी शादी है” ! नि:शब्द राज देखता रह गया !
*****************
डॉ सोनिया / स्वरचित// २१.७.१८.