पान की दुकान वृद्धा ,तरुणी और नौजवान।
बाजार मे व्यापार का हो रहा आदान-प्रदान।
तभी एक घटना घटी ! और बत्ती गुल ।
युवक ने अपनी हथेली का चुम्बन लिया ,
और दुकानदार को एक थप्पड़ रशीद किया।
वृद्धा ने सोचा तरुणी ने अच्छा किया ,
जो चुम्बन का जवाब थप्पड़ से दिया।
तरुणी ने सोचा बेचारा नाहक ही पिटा,
जो मुझ कमसिन को छोड वृद्धा पे मिटा।
दुकानदार ने सोचा हाय रे करम,
चुम्बन किसी ने किसी का किया ,
और पिट गये हम।।
'हे ईश्वर'