आज मैं जीवन के बहुत ही महत्वपूर्ण विषय प्यार के बारे में कुछ कहना चाहता हु प्यार में बहुत आनंद आता हैं जब वह एकतरफा हो एकतरफा प्यार किसी को भी हो सकता है चाहे लड़का हो या लड़की एकतरफा प्यार में हम सोचते है कि जितना प्यार में उससे करता हु उतना ही प्यार वो मुझसे करती है पर हम ये भूल जाते है कि सबकी सोच एक जैसी नही होती है हम उससे प्यार करते है वो हम से नहीं हम सोचते है कि एक ना एक दिन वो मेरे प्यार को समझेगी पर ऐसा नही होता है सबकी पसंद अलग अलग होती जीवन मे कुछ ऐसे सच होते है जिनके बारे में हम जानते हुए भी अनजान बनते है एकतरफा प्यार में मजा तो बहुत आता है क्योंकि हम लगता है कि वो भी मुझसे उतना ही प्यार करती है जितना मैं उसको करता हु वो ऑनलाइन किसी ओर के लिए अति है पर तुम्हे लगता है वो तम्हारे लिए ऑनलाइन आई है वो स्टेटस किसी ओर के लिए अपलोड करती है और खुश तुम हो जाते हो
-- shailendra singh
Shared via Matrubharti.. https://www.matrubharti.com/bites/111148714