❤ प्रेम का अर्थ है तुमने एक कमरे में दो दिए जलाए। तो दो दिए तो अलग अलग होंगे, लेकिन दोनो दियों का प्रकाश मिल जाएगा।
दिए नहीं मिल सकते- तुम दियों को कितना ही खटखटाओ, एक दूसरे के साथ मिलाओ- जुलाओ, दिए नहीं मिल सकते। मिलन केवल प्रकाश से प्रकाश का होता है........?