My New Poem ....!!!!
जब तक मन में खोट
और दिल में पाप है
तब तक बेकार सारे
ही मंत्र और जाप हैं
नादान इन्सानका ख़्याल
वो देखता नहीं आज है
पर प्रभु तो हर घड़ी 🕰
हर तरफ़ बिराजमान है
सच है प्रभु की मर्ज़ी के बग़ैर
तो रवि भी नहीं देता ताप है
करता है दिल से जो बंदा
प्रभु के आगे पश्चाताप है
जीते जी पा लेता है शांति,
जो भूल-क़बूल का प्रताप है
सौ बंदा पूजा-अर्चना करे ना
करें पर साफ मन ही जाप है
ध्यान ग़रीबों-यतीमों का भी रखें
ये भी अच्छे कमँ का एक नाप है ..!!
✍️🌴🌹🌲🥀🙏🥀🌲🌹🌴✍️