शहकर भूख और तकलीफें अनंत आया अनंत भंडारो का स्वामी याद आया।
देख यह जल, थल ,नभ ,वायु ,सुरज अनंत काम न आई अकल सोचा अनंत सृष्टि का मालिक है कहीं पर उसी की है ये अनंत माया।
मालूम पड़ी यह माया के सीमित समय की है ये काया विलीन होना पड़ता है अनंत आयामों में तभी भक्तों को भगवान याद आया।
#अनंत