कितनी भी बंदिशे उस पर डाली जाती हैं,
फिर भी कभी जीना नहीं हारती है,
चाहें कितनी ठोकरें वो खाती हैं,
फिर भी औरो की जिंदगी संवारती हैं,
सिकायते आज भी उसकी वहीं हैं,
बस दुनिया में उसकी रिस्पेक्ट की कमी हैं,
उसको जितने के लिए थोड़ा समजना ही बाकी हैं,
समजने को एक इशारा ही काफी हैं,
इतना सेह कर भी जो खुद empowerd हैं,
उसके लिए woman's day की जरूरत कहा अती हैं..!!
🖌️📃✍️~$h!£@l~📄✍️!!