#आजकीफोटोग्राफी #आजकाविचार 😍😍
कहते हैं कि लोग सदा उगते सूरज को ही सलाम करते हैं,
पर डूबता सूरज ही हमे शीखाता है कि उगता वही है जो डूबता है।
इसलिए अगर आज आप निष्फल हैं तो डर किस बात का क्योंकि आज जो निष्फल है वो कल सफल जरूर होगा। निष्फलता मिलना भी कोई छोटी बात नहीं क्योंकि निष्फलता भी उनको ही नसीब होती है जो कर्म करते हैं। इसलिए निष्फलता के डर से कर्म करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
क्योंकि जो डूबता है वही उगता है। 🖊जागृति तन्ना "जानकी"